नई दिल्ली/अमेठी: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करवा रहे हैं. उन्होंने इस बाबत एक ट्वीट किया है. उसमें एक महिला को यह कहते हुए देखा जा सकता है.
भाजपा प्रत्याशी ईरानी ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए आयोग से इसकी शिकायत की.
-
Alert @ECISVEEP Congress President @RahulGandhi ensuring booth capturing. https://t.co/KbAgGOrRhI
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Alert @ECISVEEP Congress President @RahulGandhi ensuring booth capturing. https://t.co/KbAgGOrRhI
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019Alert @ECISVEEP Congress President @RahulGandhi ensuring booth capturing. https://t.co/KbAgGOrRhI
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
इसके बाद पीठासीन अधिकारी को तुरंत हटा दिया गया.
आम चुनाव के पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान है. इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के चुनावी क्षेत्र अमेठी सीट पर भी वोटिंग हो रही है. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को अपनी राजनीति इतनी प्यारी है कि एक निर्दोष को मौत के घाट उतारने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि अमेठी के जिस अस्पताल के राहुल ट्रस्टी हैं वहां पर एक युवक का इलाज करने से मना कर दिया गया और उसकी मौत हो गई. युवक को सिर्फ इसलिए मना किया गया क्योंकि उसके पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड था. स्मृति ने आगे कहा कि ये परिवार इतना घिनौना है कि एक निर्दोष को मौत के घाट उतारने को तैयार है सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें अपनी राजनीति प्यारी है.
कांग्रेस ने स्मृति के आरोपों को नकारा है. कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि जिस शख्त की मौत हुई है, वह गंभीर बीमारी से पीड़ित था. उसे लिवर में बीमारी थी और डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की थी.
राहुल के साथ ही स्मृति ने प्रियंका पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रियंका 5 साल पहले मेरा नाम भी नहीं जानती थीं. अब वह अपने पति का नाम कम और मेरा नाम ज्यादा लेती हैं.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: अमेठी में वोटिंग, राहुल-स्मृति के बीच मुकाबला
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ रही हैं. यहां से उनका मुकाबला राहुल गांधी से है.