ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी बताएं आर्म्स डीलर से उनका क्या रिश्ता है : स्मृति इरानी - संजय भंडारी

स्मृति इरानी बोलीं- कांग्रेस में करप्शन हो रहा है वह भी फैमिली पैकेज के साथ. राहुल गांधी राफेल डील से परेशान हैं.

स्मृती ईरानी और राहुल गांधी
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 6:22 PM IST

Updated : Mar 14, 2019, 12:13 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृतिइरानी ने आज राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा किकांग्रेस में करप्शन हो रहा है वह भी फैमिली पैकेज के साथ.

प्रेस कॉन्फ्रेंसमें बोलते हुएस्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस में काफी समय से करप्शन चल रहा है. अभी तक रॉबर्ट वाड्रा और मिसेज वाड्रा का नाम ही करप्शन और आर्म्सडीलर संजय भंडारी के साथ सामने आ रहा था, लेकिन अब रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि सीसी ठम्पी और पाहवा के बीच करीब 59 करोड़ रुपयेकी एक डील हुई थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलतीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी

इरानी ने कहा कि और ठम्पी और संजय भण्डारी के रिश्तों के बारे में सभी जानते हैं.

पढ़ें-'जांच सबकी होनी चाहिए फिर चाहे वे पीएम हो या रॉबर्ट वाड्रा'

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए स्मृति इरानीने कहा कि नए फैक्टस संजय भंडारी और राहुल गांधी की निकटता का बयानकर रहे हैं. आखिर राहुल गांधी ने उनकी जमीन क्यों खरीदी? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश को बताना चाहिए कि आर्म्स डीलर औरउनके बीच क्या सम्बन्ध हैं.

स्मृति इरानी नेराफेल लड़ाकू विमान सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि अब यह पूरी तरह साफ हो गया है कि राहुल गांधी इस डील से आखिरइतने परेशान क्यों हैं.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृतिइरानी ने आज राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा किकांग्रेस में करप्शन हो रहा है वह भी फैमिली पैकेज के साथ.

प्रेस कॉन्फ्रेंसमें बोलते हुएस्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस में काफी समय से करप्शन चल रहा है. अभी तक रॉबर्ट वाड्रा और मिसेज वाड्रा का नाम ही करप्शन और आर्म्सडीलर संजय भंडारी के साथ सामने आ रहा था, लेकिन अब रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि सीसी ठम्पी और पाहवा के बीच करीब 59 करोड़ रुपयेकी एक डील हुई थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलतीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी

इरानी ने कहा कि और ठम्पी और संजय भण्डारी के रिश्तों के बारे में सभी जानते हैं.

पढ़ें-'जांच सबकी होनी चाहिए फिर चाहे वे पीएम हो या रॉबर्ट वाड्रा'

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए स्मृति इरानीने कहा कि नए फैक्टस संजय भंडारी और राहुल गांधी की निकटता का बयानकर रहे हैं. आखिर राहुल गांधी ने उनकी जमीन क्यों खरीदी? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश को बताना चाहिए कि आर्म्स डीलर औरउनके बीच क्या सम्बन्ध हैं.

स्मृति इरानी नेराफेल लड़ाकू विमान सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि अब यह पूरी तरह साफ हो गया है कि राहुल गांधी इस डील से आखिरइतने परेशान क्यों हैं.

Intro:करप्शन वो भी फैमिली पैकेज ये काफी पहले से कांग्रेस में चल रहा,अभीतक रोबर्ट वाड्रा और मिसेज वाड्रा का नाम ही आर्म्स डीलर sanjay भंडारी के साथ आ रहा था मगर अब रिपोर्ट्स में ये भी आ रहा है कि a money trip between cc thampi and pahwa was approax 59cr और सीसी ठंम्पी और आर्म्स डीलर सनजय भंडारी के रिश्ते सभी जानते हैं


Body:नए फैक्ट्स अब साफ तौर पर सनजय भंडारी और राहुल गांधी की निकटता को दिखआ रहे राहुल गांधी ने उनकी जमीन को क्यों खरीद क्या संबंध हैं एआहुल गांधी और इन आर्म्स डीलर्स के बीच क्या संबंध है राहुल गांधी देश को बताएं


Conclusion:अब ये साफ है कि राहुल गांधी आर्म्स डील खासतौर पर राफाल में क्यों इतना परेशान हैं,राहुल गांधी देश को बताए कि उनका संबंध सनजय भंडारी और थंम्पी से क्या है
Last Updated : Mar 14, 2019, 12:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.