नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृतिइरानी ने आज राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा किकांग्रेस में करप्शन हो रहा है वह भी फैमिली पैकेज के साथ.
प्रेस कॉन्फ्रेंसमें बोलते हुएस्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस में काफी समय से करप्शन चल रहा है. अभी तक रॉबर्ट वाड्रा और मिसेज वाड्रा का नाम ही करप्शन और आर्म्सडीलर संजय भंडारी के साथ सामने आ रहा था, लेकिन अब रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि सीसी ठम्पी और पाहवा के बीच करीब 59 करोड़ रुपयेकी एक डील हुई थी.
इरानी ने कहा कि और ठम्पी और संजय भण्डारी के रिश्तों के बारे में सभी जानते हैं.
पढ़ें-'जांच सबकी होनी चाहिए फिर चाहे वे पीएम हो या रॉबर्ट वाड्रा'
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए स्मृति इरानीने कहा कि नए फैक्टस संजय भंडारी और राहुल गांधी की निकटता का बयानकर रहे हैं. आखिर राहुल गांधी ने उनकी जमीन क्यों खरीदी? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश को बताना चाहिए कि आर्म्स डीलर औरउनके बीच क्या सम्बन्ध हैं.
स्मृति इरानी नेराफेल लड़ाकू विमान सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि अब यह पूरी तरह साफ हो गया है कि राहुल गांधी इस डील से आखिरइतने परेशान क्यों हैं.