ETV Bharat / bharat

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 'स्पेशल 6' महिला मंत्री

2019 लोकसभा चुनाव में वैसे तो कई महिलाओं ने बाजी मारी है, लेकिन मंत्रिपरिषद में सिर्फ 6 को ही जगह मिली है. इन स्पेशल सिक्स के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : May 31, 2019, 12:52 PM IST

Updated : May 31, 2019, 1:45 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार ने गुरुवार को शपथ ली. इसमें अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी समेत छह महिला मंत्रियों ने शपथ ली है.

नई सरकार में महिला मंत्रियों की संख्या पिछली सरकार की तुलना में कम है. हालांकि, 2014 के मुकाबले 2019 में अधिक महिला सांसद चुन कर आई हैं. मोदी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में आठ महिला मंत्री शामिल थीं.

स्मृति ईरानी के अलावा शपथ लेने वाली महिला मंत्रियों में बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल और भाजपा की निर्मला सीतारमण भी शामिल हैं. ये पिछली बार भी मंत्रीमंडल में शामिल थीं.

स्मृति ईरानी
43 साल की स्मृति ने लोकसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित किया. वे 2014 में इस सीट से हार गई थीं. स्मृति को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. इसके साथ ही पिछली बार कि तरह ही इस बार फिर से कपड़ा मंत्रालय मिला है. पिछली बार मेनका गांधी के पास महिला एवं बाल विकास मंत्रालय था.

smriti irani etv bharat
स्मृति ईरानी. (सौ. IANS photos)

हरसिमरत कौर बादल
हरसिमरत कौर बादल अकाली दल से बठिंडा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वे पिछली बार की तरह ही इस बार भी चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंची हैं. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय हरसिमरते को दिया गया है.

harsimrat kaur badal etv bharat
हरसिमरत कौर बादल. (सौ. IANS photos)

निर्मला सीतारमण
सीतारमण पिछली सरकार में रक्षा मंत्री थी और वे राज्यसभा सदस्य हैं. निर्मला सीतारमण को इस बार वित्त मंत्री बनाया गया है, पिछली बार अरुण जेटली वित्त मंत्री थे.

nirmala sitharaman etv bharat
निर्मला सीतारमण. (सौ. IANS photos)

साध्वी निरंजन ज्योति
फतेहपुर से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. वे साल 2014 में भी लोकसभा चुनाव जीत कर मंत्रिपरिषद में शामिल हुई थीं. राज्य ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है. यह पद पहले भी इनके ही पास था.

sadhvi niranjana jyoti
सध्वी निरंजन ज्योती. (सौ. IANS photos)

रेणुका सिंह सरूता
छत्तीसगढ़ की सरगुजा सीट से लोकसभा चुनाव जीत कर रेणुका सिंह सरूता सांसद बनी हैं और मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री चुनी गई हैं. राज्य जनजातीय मामलों का मंत्रालय इन्हे दिया गया है.

renuka singh saruta etv bharat
रेणुका सिंह सरूता. (सौ. IANS photos)

देबाश्री चौधरी
पश्चिम बंगाल के रायगंज से सांसद देबाश्री चौधरी को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है. वे भी राज्यमंत्री हैं. राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इन्हे दिया गया है.

devshree choudhary etv bharat
देवश्री चौधरी. (सौ. IANS photos)

पिछली बार मंत्री मंडल में शामिल रहीं सुषमा स्वराज, उमा भारती, मेनका गांधी और अनुप्रिया पटेल को मंत्रिपरिषद में स्थान नहीं मिला है. सुषमा और उमा भारती ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार ने गुरुवार को शपथ ली. इसमें अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी समेत छह महिला मंत्रियों ने शपथ ली है.

नई सरकार में महिला मंत्रियों की संख्या पिछली सरकार की तुलना में कम है. हालांकि, 2014 के मुकाबले 2019 में अधिक महिला सांसद चुन कर आई हैं. मोदी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में आठ महिला मंत्री शामिल थीं.

स्मृति ईरानी के अलावा शपथ लेने वाली महिला मंत्रियों में बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल और भाजपा की निर्मला सीतारमण भी शामिल हैं. ये पिछली बार भी मंत्रीमंडल में शामिल थीं.

स्मृति ईरानी
43 साल की स्मृति ने लोकसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित किया. वे 2014 में इस सीट से हार गई थीं. स्मृति को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. इसके साथ ही पिछली बार कि तरह ही इस बार फिर से कपड़ा मंत्रालय मिला है. पिछली बार मेनका गांधी के पास महिला एवं बाल विकास मंत्रालय था.

smriti irani etv bharat
स्मृति ईरानी. (सौ. IANS photos)

हरसिमरत कौर बादल
हरसिमरत कौर बादल अकाली दल से बठिंडा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वे पिछली बार की तरह ही इस बार भी चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंची हैं. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय हरसिमरते को दिया गया है.

harsimrat kaur badal etv bharat
हरसिमरत कौर बादल. (सौ. IANS photos)

निर्मला सीतारमण
सीतारमण पिछली सरकार में रक्षा मंत्री थी और वे राज्यसभा सदस्य हैं. निर्मला सीतारमण को इस बार वित्त मंत्री बनाया गया है, पिछली बार अरुण जेटली वित्त मंत्री थे.

nirmala sitharaman etv bharat
निर्मला सीतारमण. (सौ. IANS photos)

साध्वी निरंजन ज्योति
फतेहपुर से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. वे साल 2014 में भी लोकसभा चुनाव जीत कर मंत्रिपरिषद में शामिल हुई थीं. राज्य ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है. यह पद पहले भी इनके ही पास था.

sadhvi niranjana jyoti
सध्वी निरंजन ज्योती. (सौ. IANS photos)

रेणुका सिंह सरूता
छत्तीसगढ़ की सरगुजा सीट से लोकसभा चुनाव जीत कर रेणुका सिंह सरूता सांसद बनी हैं और मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री चुनी गई हैं. राज्य जनजातीय मामलों का मंत्रालय इन्हे दिया गया है.

renuka singh saruta etv bharat
रेणुका सिंह सरूता. (सौ. IANS photos)

देबाश्री चौधरी
पश्चिम बंगाल के रायगंज से सांसद देबाश्री चौधरी को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है. वे भी राज्यमंत्री हैं. राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इन्हे दिया गया है.

devshree choudhary etv bharat
देवश्री चौधरी. (सौ. IANS photos)

पिछली बार मंत्री मंडल में शामिल रहीं सुषमा स्वराज, उमा भारती, मेनका गांधी और अनुप्रिया पटेल को मंत्रिपरिषद में स्थान नहीं मिला है. सुषमा और उमा भारती ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL106
OATH-WOMEN MINISTERS
Irani among six women ministers in Modi's new govt
         New Delhi, May 30 (PTI) Amethi MP Smriti Irani was among the six women ministers to take oath in the newly-formed government led by Prime Minister Narendra Modi on Thursday.
         The number of women ministers in this government is lower than the last time, even though the number of women elected in the 2019 Lok Sabha polls is the highest ever.
         There were eight women ministers in the last government.
         Bathinda MP Harsimrat Kaur Badal and Nirmala Sitharaman also took oath as Union ministers, besides Irani.
         The 43-year-old Amethi MP, who was the "giant slayer" in the Lok Sabha polls as she scripted a historic win over Congress chief Rahul Gandhi in the latter's family bastion, took oath as Union minister along with 57 others.
         Badal (52), from BJP ally Shiromani Akali Dal (SAD), won the polls from Bathinda.
         Sitharaman (59), who was the first woman to be appointed a full-time defence minister of the country, also took oath as Union minister.
         Fatehpur MP Sadhvi Niranjan Jyoti (52) took oath as minister of state, along with new entrants Renuka Singh Saruta (55), the MP from Chhattisgarh's Sarguja, and Debashree Chaudhuri (48), the MP from Raiganj in West Bengal.
         Their portfolios are yet to be announced.
         Among the women ministers in the previous government, Sushma Swaraj (external affairs), Uma Bharti (drinking water and sanitation), Maneka Gandhi (women and child development) and Anupriya Patel (MoS, health and family welfare) are not part of the new council of ministers.
         The average age of women MPs this time is 51 years with Irani being the youngest woman minister and Sitharaman the oldest.
         Sitharaman, Swaraj and Bharti did not contest the Lok Sabha polls. Gandhi, Badal, Irani and Jyoti won from their respective constituencies.
         The number of women elected in the 2019 Lok Sabha polls is the highest ever.
         Of the 542 MPs who will take oath as members of the Lower House in the next few days, 78 are women with Uttar Pradesh and West Bengal leading with 11 each.
         A total of 724 women candidates contested the polls across the country with the Congress fielding the maximum of 54, closely followed by the BJP at 53.
         With over 14 per cent female members, the 17th Lok Sabha will have the highest number of women since 1952. The 16th Lok Sabha had 64 women, while 52 were elected to the 15th Lok Sabha. PTI UZM
RC
05302133
NNNN
Last Updated : May 31, 2019, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.