भुवनेश्वर : ओडिशा के बालांगीर जिले में एक ही परिवार के छह लोग घर में मृत पाए गए. पुलिस ने कहा कि यह हत्या का मामला है, जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है.
मृतकों में बूलू जानी उनकी पत्नी ज्योती जानी और बच्चे सरिता जानी, संजीव जानी, श्रिया जानी और विधिमा जानी शामिल हैं.