चेन्नई: चेन्नई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने तीन अलग-अलग मामलों में दो करोड़ रुपये मूल्य का छह किलोग्राम सोना जब्त किया है.
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह सोना पिछले दो दिनों में जब्त किया गया है.
एक बयान जारी करते हुए अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को दुबई से आ रहे तीन लोगों को पकड़ा गया , जबकि बृहस्पतिवार की रात कोलंबो से आ रहे चार यात्रियों को और बृहस्पतिवार की सुबह कोलंबो से आ रहे 19 लोगों को पकड़ा गया.
पढ़ें- गुवाहाटी में ग्रेनेड हमला, 12 घायल, 1 की हालत गंभीर
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से छह किलोग्राम सोना बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये है.