ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान छह बच्चों की मौत, मुआवजे की घोषणा - क्यासांबाली होब्ली के मराडाकट्टा तालाब

कर्नाटक में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान छह बच्चों की मौत हुई है. मृतकों में चार बच्चियां शामिल हैं. राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है. जानें पूरा विवरण

मृतक बच्चे
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:13 AM IST

कोलार : कर्नाटक के कोलार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. गणेशोत्सव के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई. राज्य सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

हादसा कोलार के नजदीक KGF शहर के तालाब की है. जानकारी के मुताबिक गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए कुछ लोगों में चार बच्चियां और दो बच्चे भी शामिल थे.

six-children drown in lake of-karnataka
येदियुरप्पा ने मृतक बच्चों के परिवारों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की

क्यासांबाली होब्ली के मराडाकट्टा तालाब में प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी छह बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई.

कर्नाटक में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान छह बच्चों की मौत

बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मृतक बच्चों के परिवारों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

बताया जाता है कि आज मोहर्रम के अवकाश के कारण बच्चों की छुट्टी थी. बच्चे खेल-खेल में मिट्टी से गणेश की प्रतिमा बना रहे थे. बाद में उस प्रतिमा को तालाब में विसर्जित करने गए थे, जहां हादसा हो गया.

हादसा एंडरसन पेट पुलिस स्टेशन थानाक्षेत्र में हुआ है.

कोलार : कर्नाटक के कोलार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. गणेशोत्सव के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई. राज्य सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

हादसा कोलार के नजदीक KGF शहर के तालाब की है. जानकारी के मुताबिक गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए कुछ लोगों में चार बच्चियां और दो बच्चे भी शामिल थे.

six-children drown in lake of-karnataka
येदियुरप्पा ने मृतक बच्चों के परिवारों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की

क्यासांबाली होब्ली के मराडाकट्टा तालाब में प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी छह बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई.

कर्नाटक में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान छह बच्चों की मौत

बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मृतक बच्चों के परिवारों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

बताया जाता है कि आज मोहर्रम के अवकाश के कारण बच्चों की छुट्टी थी. बच्चे खेल-खेल में मिट्टी से गणेश की प्रतिमा बना रहे थे. बाद में उस प्रतिमा को तालाब में विसर्जित करने गए थे, जहां हादसा हो गया.

हादसा एंडरसन पेट पुलिस स्टेशन थानाक्षेत्र में हुआ है.

Intro:Body:

Kolar: 6 chidlren including 4 girls who went to leave ganesha idols which made by them self, drowned in Lake near KGF town today. 



The incident happened in Maradakatta lake located in Kyasamballi hobli. 



Due to Moharam today students had holiday. playing with clay they made small ganesha idosl later they went to leave them into the lake before the tragedy. 



The incident took place in Anderson pet police station limits. 

 


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 4:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.