कोलार : कर्नाटक के कोलार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. गणेशोत्सव के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई. राज्य सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
हादसा कोलार के नजदीक KGF शहर के तालाब की है. जानकारी के मुताबिक गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए कुछ लोगों में चार बच्चियां और दो बच्चे भी शामिल थे.
क्यासांबाली होब्ली के मराडाकट्टा तालाब में प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी छह बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई.
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मृतक बच्चों के परिवारों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
बताया जाता है कि आज मोहर्रम के अवकाश के कारण बच्चों की छुट्टी थी. बच्चे खेल-खेल में मिट्टी से गणेश की प्रतिमा बना रहे थे. बाद में उस प्रतिमा को तालाब में विसर्जित करने गए थे, जहां हादसा हो गया.
हादसा एंडरसन पेट पुलिस स्टेशन थानाक्षेत्र में हुआ है.