गुवाहाटी : असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने शनिवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटनाओं के सिलसिले में अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
महंत ने कहा कि हालात काबू में हैं और पुलिस हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
डीजीपी ने एक मीडिया हाउस को बताया, ' पत्थरबाजी की घटनाओं, वाहनों को आग लगाने और लोगों तथा सम्पत्ति पर हमलों का वीडियो बनाया गया है. हम इनमें शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.'
महंत ने कहा कि उपद्रव करने के लिए प्रदर्शनों में शामिल होने वाले बुरे तत्वों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें- संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर, बंगाल में प्रदर्शन जारी
उन्होंने कहा कि हिंसा भड़काने में शामिल पाए गए किसी भी व्यक्ति या संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.