चेन्नई : बॉलीवुड के सदाबहार गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत स्थिर है. वे काफी लंबे समय से अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें एमजीएम हेल्थकेयर में कोविड 19 के कारण भर्ती कराया गया था. उन्हें वेंटीलेटर और ईसीएमओ सपोर्ट पर रखा गया है.
हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और तमाम दूसरी भाषाओं में सैकड़ों हिट गाने गा चुके बालासुब्रमण्यम की सेहत के लिए उनके प्रशंसक लगातार प्रार्थना कर रहे हैं.
जाने माने गायक एसपी बालासुब्रमण्यम पांच अगस्त को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने इसकी जानकारी अस्पताल से एक वीडियो जारी करके दी थी.
एसपी बालासुब्रमण्यम ने वीडियो में बताया था कि उनके सीने में जकड़न थी, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए.
बता दें कि डॉक्टर्स ने कहा था कि एसपी बालासुब्रमण्यम को कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह होम क्वारंटाइन में रह सकते हैं, लेकिन वह परिवार वालों की सुरक्षा के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए थे.
पढ़ें: कोरोना से ठीक हुए मरीज फिजियोथेरेपी जरूर करवाएं : डॉ. राजीव
बालासुब्रमण्यम ने 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए हैं. उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.