गंगटोक : सिक्किम में ग्रामीण, धार्मिक और रोमांचक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने विदेशी पर्यटकों के प्रवेश के लिए एक मार्च से रामम जांच चौकी खोलने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पश्विम सिक्किम जिले में रामम जांच चौकी से विदेशियों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (आरएपी) तथा संरक्षित क्षेत्र परमिट (पीएपी) जारी किए जाएंगे.
फिलहाल ये दोनों तरह के परमिट विदेशियों को केवल मेली और रांगपो में ही जारी किए जाते हैं. राज्य सरकार ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें विदेशी पर्यटकों को पश्विम सिक्किम में रामम जांच चौकी के रास्ते राज्य में प्रवेश की इजाजत दी गई थी.
पढ़ें : महामारी के कारण सिक्किम में पर्यटन उद्योग को ₹600 करोड़ का झटका लगा
सिक्किम पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष लुकेंद्र रासैली ने रामम में विदेशियों के लिए नया प्रवेश मार्ग खोलने के लिए मुख्यमंत्री पी एस तमांग का आभार जताया.