पेशावर : पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पेशावर में अज्ञात लोगों ने एक सिख युवक की हत्या कर दी. युवक का शव चमकानी पुलिस स्टेशन के पास से बरामद हुआ. युवक की पहचान 25 वर्षीय रविंदर सिंह के रूप में हुई है.
भारत ने पाकिस्तान के पेशावर में सिख समुदाय के एक सदस्य रविंदर सिंह की लक्षित हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को टालमटोल बंद कर, ऐसे अपराध करने वालों को पकड़ने और सख्त दंड देने के लिये तत्काल कदम उठाना चाहिए.
गौरतलब है कि शुक्रवार को भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला और पथराव किया था. इस घटना का व्यापक स्तर पर विरोध हुआ था और इससे पाकिस्तान में सिखों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए थे. इसी बीच पेशावर में सिख युवक की हत्या कर दी गई.
ननकाना साहिब गुरुद्वारे के ग्रंथी ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का कुछ लोगों ने पहले बंदूक की नोक पर अपहरण किया और फिर उसका जबरन निकाह कराया गया. इस मामले में मोहम्मद हसन नामक युवक आरोपी है और ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले का नेतृत्व मोहम्मद हसन के परिवार ने किया था.
खबर के मुताबिक, रविंदर सिंह एक स्थानीय पत्रकार हरजीत सिंह के छोटे भाई थे. हरजीत ने मीडिया से कहा कि मलेशिया में व्यापारी रविंदर फरवरी में अपनी शादी की खरीदारी के लिए पेशावर में थे.