फ्रीटाउन : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने विदेश मंत्री नबीला फरीदा ट्यूनिस से मुलाकात की.
विदेश मंत्री नबीला फरीदा ट्यूनिस ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कहा कि यह मुलाकात सिएरा लियोन और भारत के संबंध, सामान्य मूल्यों और एक साझा दृष्टिकोण पर आधारित बताया.
इससे पहले शनिवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू फ़्रीटाउन पहुंचे जहां उनके आगमन पर सिएरा लियोन के उपराष्ट्रपति डॉ मोहम्मद जुलैद जल्ला ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया.
वहीं, इस मुलाकात को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, 'नेताओं ने हाल के वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों की वृद्धि पर एक उत्पादक चर्चा की.'
पढ़ें- भारत ने UN का बकाया चुकाया, पाक-चीन पर सस्पेंस
उन्होंने कहा कि सिएरा लियोन के उपराष्ट्रपति डॉ मोहम्मद जुलैद जल्ला ने खुद हवाई अड्डे पर वेंकैया नायडू का गर्म जोशी से स्वागत किया.
उप राष्ट्रपति की देश के राष्ट्रपति जूलियस माडा वोनी बायो के साथ एक विस्तृत द्विपक्षीय बैठक होने की उम्मीद है.