ETV Bharat / bharat

करतारपुर गलियारे के उद्धाटन समारोह में जाने के लिए सिद्धू ने मांगी इजाजत

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से तीन दिन पहले पाकिस्तान में एक समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में शिरकत करने के लिए इमरान ने सिद्धू को आमंत्रित किया है. इसके मद्देनजर सिद्धू ने भारत से कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत मांगी है. पढ़ें पूरी खबर...

पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 9:54 AM IST

चंडीगढ़ : पाकिस्तान से निमंत्रण स्वीकार करने के बाद पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सरकारी मंजूरी मांगी.

आपको बता दें, सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से तीन दिन पहले यह समारोह आयोजित होगा.

इमरान खान सरकार द्वारा नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे (कॉरिडोर) के उद्घाटन में भाग लेने के लिए सिद्धू को आमंत्रित किया गया है. क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

भारत सरकार ने हालांकि कहा है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा आमंत्रित किए गए सभी लोगों को पहले राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी. सिद्धू ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और जयशंकर से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति मांगी.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, 'एक विनम्र सिख के रूप में हमारे महान गुरु बाबा नानक को इस ऐतिहासिक अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करना और हमारी जड़ों से जुड़ना एक महान सम्मान होगा. इसलिए मुझे इस शुभ अवसर के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति दी जानी चाहिए.'

sidhu-seeks-clearance-to-go-to-pak-for-kartarpur-corridor-inauguration etv bharat
नवजोत सिंह सिद्धू का पत्र

ये भी पढ़ें : गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व: PAK पहुंचे 1000 से ज्यादा भारतीय सिख

प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सीनेटर फैसल जावेद ने सिद्धू से संपर्क किया और इस सप्ताह की शुरुआत में उन्हें इस समारोह के लिए आमंत्रित किया.

सिद्धू ने कहा कि दुनियाभर से सिख समुदाय अपने आध्यात्मिक गुरु नानक देव से जुड़े पवित्र मंदिर के दर्शन के लिए उत्सुक हैं.

पाकिस्तानी मीडिया ने सिद्धू के हवाले से कहा, 'करतारपुर कॉरिडोर समझौते ने दुनिया भर के लाखों सिखों को एक सकारात्मक संदेश भेजा है.'

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में सिद्धू ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत की थी, जिसकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने काफी आलोचना की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.

इस्लामाबाद ने शुक्रवार को गलियारे के माध्यम से गुरुद्वारा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता को समाप्त करने की घोषणा की है.

चंडीगढ़ : पाकिस्तान से निमंत्रण स्वीकार करने के बाद पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सरकारी मंजूरी मांगी.

आपको बता दें, सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से तीन दिन पहले यह समारोह आयोजित होगा.

इमरान खान सरकार द्वारा नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे (कॉरिडोर) के उद्घाटन में भाग लेने के लिए सिद्धू को आमंत्रित किया गया है. क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

भारत सरकार ने हालांकि कहा है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा आमंत्रित किए गए सभी लोगों को पहले राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी. सिद्धू ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और जयशंकर से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति मांगी.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, 'एक विनम्र सिख के रूप में हमारे महान गुरु बाबा नानक को इस ऐतिहासिक अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करना और हमारी जड़ों से जुड़ना एक महान सम्मान होगा. इसलिए मुझे इस शुभ अवसर के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति दी जानी चाहिए.'

sidhu-seeks-clearance-to-go-to-pak-for-kartarpur-corridor-inauguration etv bharat
नवजोत सिंह सिद्धू का पत्र

ये भी पढ़ें : गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व: PAK पहुंचे 1000 से ज्यादा भारतीय सिख

प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सीनेटर फैसल जावेद ने सिद्धू से संपर्क किया और इस सप्ताह की शुरुआत में उन्हें इस समारोह के लिए आमंत्रित किया.

सिद्धू ने कहा कि दुनियाभर से सिख समुदाय अपने आध्यात्मिक गुरु नानक देव से जुड़े पवित्र मंदिर के दर्शन के लिए उत्सुक हैं.

पाकिस्तानी मीडिया ने सिद्धू के हवाले से कहा, 'करतारपुर कॉरिडोर समझौते ने दुनिया भर के लाखों सिखों को एक सकारात्मक संदेश भेजा है.'

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में सिद्धू ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत की थी, जिसकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने काफी आलोचना की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.

इस्लामाबाद ने शुक्रवार को गलियारे के माध्यम से गुरुद्वारा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता को समाप्त करने की घोषणा की है.

Intro:Body:

Sidhu seeks govt clearance to attend Kartarpur opening

Chandigarh, Nov 2 (IANS) After accepting an invite from Pakistan, former Punjab minister Navjot Singh Sidhu on Saturday sought government clearance, including from External Affairs Minister S. Jaishankar, to attend the inauguration ceremony of the Kartarpur corridor in Pakistan.



The ceremony is scheduled three days before the 550th birth anniversary celebrations of Guru Nanak Dev, the founder of Sikhism.



Sidhu has been invited by the Imran Khan government to attend the inauguration of the Kartarpur corridor on November 9. The cricketer-turned-politician accepted the invite.



However, the Indian government has said that all those who have been invited by the Pakistan government must first seek political clearance.



Sidhu on Saturday also wrote to Punjab Chief Minister Amarinder Singh and Jaishankar seeking permission to attend the event.



"As a humble Sikh, it shall be a great honour to pay obeisance to our great Guru Baba Nanak on this historic occasion and connect to our roots. Therefore, I may be permitted to visit Pakistan for this auspicious occasion," he wrote in the letters.



On the directives of Prime Minister Imran Khan, ruling Pakistan Tehreek-i-Insaaf senator Faisal Javed had contacted Sidhu and extended the invitation to him earlier this week.



Sidhu said the Sikh community all over the world looks forward to visit the holy shrine associated with their spiritual leader Guru Nanak Dev.



"The Kartarpur Corridor agreement sends a positive message to millions of Sikhs around the world," he was quoted as saying by Pakistani media.



In August last year, Sidhu had attended the oath-taking ceremony of Imran Khan.



Prime Minister Narendra Modi will address a public gathering at Dera Baba Nanak in Gurdaspur district of Punjab after inauguration of the Kartarpur Corridor on November 9.



The Kartarpur Sahib gurdwara, originally known as Gurdwara Darbar Sahib, is a highly revered Sikh shrine where Guru Nanak Dev spent 18 years of his life and is his final resting place.



In a major relief to Sikh devotees visiting Pakistan for the celebrations of the 'Prakash Purb', Islamabad on Friday announced the waiving of requirement of a passport for identification and prior registration for such visitors.



It also exempted Indian pilgrims from paying a $20 entry fee on the day of inauguration of the corridor and Guru Nanak Dev's birthday on November 12.


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.