बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ट्वीट किया, 'मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर मैं हॉस्पिटल में एडमिट हो गया हूं. मेरी अपील है कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह सिम्टम्स देखें और खुद को क्वारनटीन कर लें.'
पढ़ें :- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना वायरस से संक्रमित
इससे पहले 2 अगस्त को कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.