ETV Bharat / bharat

सिद्धरमैया ने शाह से पूछा- बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए केंद्रीय धन पर्याप्त है या नहीं - बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए केंद्रीय धन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कर्नाटक दौरे पर थे. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने गृह मंत्री से कई सवालों के जवाब जानने चाहे. जानें उन्होंने ट्वीट कर क्या कुछ कहा...

siddaramaiah-asked-amit-shah-whether-central-funds-are-sufficient-for-flood-affected-areas
कांग्रेस नेता सिद्धरमैया
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 9:32 PM IST

बेंगलुरु : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के बीच कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने उनसे जानना चाहा कि अपनी ‘विभाजनकारी राजनीति’ को लोगों के गले में उतारने से पहले वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्यों नहीं गए. उन्होंने यह जांच क्यों नहीं की कि केंद्र द्वारा प्रदत्त धन पर्याप्त है या नहीं

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता ने एक ट्वीट के जरिये मंगलुरु में पिछले महीने हुए सीएए विरोधी हिंसक प्रदर्शन के लिए पर्याप्त जांच की भी मांग की. इस प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी.

सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, श्रीमान् अमित शाह अपनी विभाजनकारी राजनीति को लोगों के गले के नीचे उतारने में अपना समय लगाने से पहले आप बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फिर क्यों नहीं गए और इसका आकलन क्यों नहीं किया कि केंद्रीय सरकारी धन पर्याप्त है या नहीं.'

पढ़ें : मंगलुरु जाने से रोके जाने पर सिद्धरमैया ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'श्री अमित शाह, बीएसवाई भाजपा ने बाढ़ से 35000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का दावा किया था, लेकिन आपकी सहायता केवल 1870 करोड़ रुपये की रही.'

उन्होंने लिखा, 'आप बाकी राशि कब देने की योजना बना रहे हैं. सीएए, एनपीआर और एनआरसी के क्रियान्वयन के बाद क्या कोई धन बचेगा.'

गौरतलब है कि शाह सीएए पर भाजपा के राष्ट्रीय जनजागरण अभियान के तहत कर्नाटक दौरे पर थे.

बेंगलुरु : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के बीच कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने उनसे जानना चाहा कि अपनी ‘विभाजनकारी राजनीति’ को लोगों के गले में उतारने से पहले वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्यों नहीं गए. उन्होंने यह जांच क्यों नहीं की कि केंद्र द्वारा प्रदत्त धन पर्याप्त है या नहीं

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता ने एक ट्वीट के जरिये मंगलुरु में पिछले महीने हुए सीएए विरोधी हिंसक प्रदर्शन के लिए पर्याप्त जांच की भी मांग की. इस प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी.

सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, श्रीमान् अमित शाह अपनी विभाजनकारी राजनीति को लोगों के गले के नीचे उतारने में अपना समय लगाने से पहले आप बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फिर क्यों नहीं गए और इसका आकलन क्यों नहीं किया कि केंद्रीय सरकारी धन पर्याप्त है या नहीं.'

पढ़ें : मंगलुरु जाने से रोके जाने पर सिद्धरमैया ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'श्री अमित शाह, बीएसवाई भाजपा ने बाढ़ से 35000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का दावा किया था, लेकिन आपकी सहायता केवल 1870 करोड़ रुपये की रही.'

उन्होंने लिखा, 'आप बाकी राशि कब देने की योजना बना रहे हैं. सीएए, एनपीआर और एनआरसी के क्रियान्वयन के बाद क्या कोई धन बचेगा.'

गौरतलब है कि शाह सीएए पर भाजपा के राष्ट्रीय जनजागरण अभियान के तहत कर्नाटक दौरे पर थे.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 18:54 HRS IST




             
  • सिद्धरमैया ने अमित शाह से पूछा : बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए केंद्रीय धन पर्याप्त है या नहीं



बेंगलुरु, 18 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के बीच कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को उनसे जानना चाहा कि अपनी ‘विभाजनकारी राजनीति’ को लोगों के गले में उतारने से पहले यह आकलन करने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्यों नहीं गए कि केंद्र द्वारा प्रदत्त धन पर्याप्त है या नहीं।



विपक्ष के नेता ने ट्वीट कर मंगलुरु में पिछले महीने हुए सीएए विरोधी हिंसक प्रदर्शन के लिए पर्याप्त जांच की भी मांग की। इस प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी थी।



सिद्धरमैया ने ट्वीट किया, ‘‘ श्रीमान् अमित शाह अपनी विभाजनकारी राजनीति को लोगों के गले के नीचे उतारने में अपना समय लगाने से पहले आप प्रभावित क्षेत्रों में फिर क्यों नहीं गये और इसका आकलन क्यों नहीं किया कि केंद्रीय सरकारी धन पर्याप्त है या नहीं।’’



उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ श्री अमित शाह, बीएसवाई भाजपा ने बाढ़ से 35000 करोड़ रूपये का नुकसान होने का दावा किया था लेकिन आपकी सहायता केवल 1870 करोड़ रूपये की रही।’’



उन्होंने लिखा, ‘‘ आप बाकी राशि कब देने की योजना बना रहे हैं। सीएए, एनपीआर और एनआरसी के क्रियान्वयन के बाद क्या कोई धन बचेगा।’’



शाह सीएए पर भाजपा के राष्ट्रीय जनजागरण अभियान के तहत कर्नाटक आये हुए हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.