कोच्चि : केरल सोना तस्करी मामला काफी चर्चित रहा है. इस मामले में कथित तौर पर धन शोधन के संबंध में गिरफ्तार किये गए एम शिवशंकर की ईडी की हिरासत को यहां स्थित एक विशेष अदालत ने बुधवार को एक दिन के लिए बढ़ा दिया. बता दें, शिवशंकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके हैं.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां पीएमएलए विशेष अदालत में आवेदन दायर कर शिवशंकर की एक और दिन की हिरासत मांगी थी. याचिका को संज्ञान में लेते हुए अदालत ने पूर्व आईएएस अधिकारी की ईडी हिरासत एक दिन के लिए बढ़ा दी. पिछले सप्ताह अदालत ने शिवशंकर की हिरासत छह दिन के लिए बढ़ाई थी, ताकि उनके और मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के बीच संपर्क की जांच की जा सके.
पढ़ें: सोना तस्करी मामला : ईडी ने सीएम विजयन के अतिरिक्त सचिव को जारी किया समन
शिवशंकर को एजेंसी ने 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. सोना तस्करी मामले में ईडी ने शिवशंकर पर कई मामले दर्ज किये हैं.