नई दिल्ली : शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे की क्या वजह है, इसे लेकर अभी जानकारी साफ नहीं हो पाई है. वैसे, उनके बेटे समीर सत्तार ने इस खबर पर कोई भी टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. क्या वे नाराज हैं या नहीं, इस मामले पर वे खुद ही सफाई दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वे खुद ही इस मामले पर सफाई देंगे.
कहा जा रहा है कि सत्तार राज्यमंत्री बनाए जाने से खुश नहीं थे. लेकिन यही एक वजह है, ऐसा नहीं है.
खबरों की मानें तो सत्तार जिला परिषद अध्यक्ष पद को लेकर होने वाले चुनाव में अपना उम्मीदवार चाहते हैं. लेकिन इस बाबत उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है. कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन ने जिला परिषद अध्यक्ष के लिए कांग्रेस नेता को वरीयता देने पर सहमति बनाई है. सत्तार इससे भी नाराज हैं.
शिवसेना में आने से पहले सत्तार कांग्रेस के नेता थे. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दिया था. सत्तार मुख्य रूप से मराठवाड़ा क्षेत्र में काम करते रहे हैं. खासकर औरंगाबाद के क्षेत्र में.