ETV Bharat / bharat

रणछोड़ गांधी बन गए हैं राहुल, शिवराज ने कसा तंज

मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का डूबता देख कांग्रेस अध्यक्ष ने सबसे पहले छलांग मार के कूद गए. ऐसा लगता है कि राहुल गांधी अब रणछोड़ गांधी बन गए हैं.

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 7:32 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 9:51 PM IST

राहुल गांधी और शिवराज चौहान ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक नाटक पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का डूबता जहाज देखकर जिस तरह राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा देखकर लगता है कि राहुल अब रणछोड़ गांधी बन गए हैं.

उन्होंने कहा कि जब कोई जहाज डूबता है तो उसके कैप्टन का दायित्व होता है कि वह सबको सुरक्षित उतारने के बाद ही खुद जहाज से उतरे. लेकिन यहां तो कांग्रेस के अध्यक्ष ने ही पहले छलांग लगा दी. ऐसे में अन्य नेता और कार्यकर्ता क्या करेंगे?

कार्यकर्म में बोलते शिवराज चौहान

भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी अब रणछोड़ गांधी बन गए हैं. विधायक भी अब उसी रास्ते पर जा रहे हैं. कर्नाटक के मौजूदा हालात को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि वहां कि सरकार खुद के बोझ से गिर जाएगी. क्योंकि कांग्रेस और जेडीएस के नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं.

मीडिया से बात करते शिवराज चौहान

बता दें कि शिवराज सिंह रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के सभागार में आयोजित प्रदेश भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे हैं.

पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव का पद छोड़ा

शिवराज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के सभागार में आयोजित प्रदेश भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में जो कश्मीर की समस्या है, महंगाई की समस्या है, आतंकवाद की समस्या है सब कांग्रेस की देन है. कांग्रेस ने कभी देश हित के बारे में नहीं सोचा.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने से पहले देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तो उसे भी मां-बेटे मिलकर चलाते थे. राहुल गांधी बड़ी उम्मीद से चुनाव मैदान में उतरे, मगर पार्टी का जो हश्र हुआ उससे वे जिस तरह भाग रहे हैं, वैसे में राहुल गांधी रणछोड़ गांधी बन गए हैं.

नई दिल्ली: कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक नाटक पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का डूबता जहाज देखकर जिस तरह राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा देखकर लगता है कि राहुल अब रणछोड़ गांधी बन गए हैं.

उन्होंने कहा कि जब कोई जहाज डूबता है तो उसके कैप्टन का दायित्व होता है कि वह सबको सुरक्षित उतारने के बाद ही खुद जहाज से उतरे. लेकिन यहां तो कांग्रेस के अध्यक्ष ने ही पहले छलांग लगा दी. ऐसे में अन्य नेता और कार्यकर्ता क्या करेंगे?

कार्यकर्म में बोलते शिवराज चौहान

भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी अब रणछोड़ गांधी बन गए हैं. विधायक भी अब उसी रास्ते पर जा रहे हैं. कर्नाटक के मौजूदा हालात को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि वहां कि सरकार खुद के बोझ से गिर जाएगी. क्योंकि कांग्रेस और जेडीएस के नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं.

मीडिया से बात करते शिवराज चौहान

बता दें कि शिवराज सिंह रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के सभागार में आयोजित प्रदेश भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे हैं.

पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव का पद छोड़ा

शिवराज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के सभागार में आयोजित प्रदेश भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में जो कश्मीर की समस्या है, महंगाई की समस्या है, आतंकवाद की समस्या है सब कांग्रेस की देन है. कांग्रेस ने कभी देश हित के बारे में नहीं सोचा.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने से पहले देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तो उसे भी मां-बेटे मिलकर चलाते थे. राहुल गांधी बड़ी उम्मीद से चुनाव मैदान में उतरे, मगर पार्टी का जो हश्र हुआ उससे वे जिस तरह भाग रहे हैं, वैसे में राहुल गांधी रणछोड़ गांधी बन गए हैं.

Intro:नई दिल्ली. कर्नाटक में राजनीतिक संकट पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान के प्रमुख बनाए गए वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से हर कोई निराश है. जब कोई जहाज डूबता है तो उसके कैप्टन का दायित्व होता है कि वह सबको सुरक्षित उतारने के बाद ही खुद जहाज से उतरे. लेकिन यहां तो कांग्रेस के अध्यक्ष ने ही पहले छलांग लगा दी. ऐसे में अन्य नेता और कार्यकर्ता क्या करेंगे?


Body:भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी अब रणछोड़ गांधी बन गए हैं. विधायक भी अब उसी रास्ते पर जा रहे हैं. कर्नाटक के मौजूदा हालात को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि वहां कि सरकार खुद के बोझ से गिर जाएगी. क्योंकि कांग्रेस और जेडीएस के नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं.

कर्नाटक में भाजपा सरकार की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि हम किसी तैयारी में नहीं हैं. हम कौन होते हैं? यह कहने वाले की सरकार अल्पमत में है.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के सभागार में आयोजित प्रदेश भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा कि आज देश में जो कश्मीर की समस्या है, महंगाई की समस्या है, आतंकवाद की समस्या है सब कांग्रेस की देन है. कांग्रेस ने कभी देश हित के बारे में नहीं सोचा. भाजपा की सरकार बनने से पहले देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तो उसे भी मां-बेटे मिलकर चलाते थे. राहुल गांधी बड़ी उम्मीद से चुनाव मैदान में उतरे, मगर पार्टी का जो हश्र हुआ उससे वे जिस तरह भाग रहे हैं, वैसे में राहुल गांधी रणछोड़ गांधी बन गए हैं.


Conclusion:बता दें कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ 13 महीने पुरानी कांग्रेस तथा जनता दल सेकुलर गठबंधन सरकार को एक बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस के 8 तथा जनता दल सेकुलर के 3 विधायकों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में अपना इस्तीफा सौंप दिया है. जिससे वहां की सरकार अल्पमत में आ गई है. सोमवार को इस घटना के बाद पहला कार्य दिवस होगा. विधानसभा अध्यक्ष अधिकारिक रूप से अभी सौंपे गए इस इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं लिया है. लेकिन वहां के जो हालात हैं उसे देखते हुए राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि भाजपा इस मौके को फायदा उठाने की तैयारी में है.

समाप्त, आशुतोष झा
Last Updated : Jul 7, 2019, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.