ETV Bharat / bharat

अरविंद सावंत ने दिया इस्तीफा, कहा - BJP ने भरोसे को ठेस पहुंचाई

एनडीए सरकार में शिवसेना कोटे से मंत्री बनाये गये अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोमवार को दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. पढ़ें पूरा विवरण...

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 5:42 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दिया है. आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावंत ने उस बात की जानकारी दी. सावंत ने 30 मई को मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री के तौर पर अपना कामकाज शुरू किया था. उन्होंने कहा कि एनडीए से शिवसेना अलग हो गई है और महाराष्ट्र में नई सरकार बनने जा रही है.

अरविंद ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पीएम मोदी को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भरोसे को ठेस पहुंचाई है.

अरविंद सावंत

अरविंद सावंत ने कहा कि बीजेपी ने शिवसेना ने 50-50 प्रतिशत के फार्मूले पर आगे बढ़ने की बात कही थी. लेकिन वे अब कह रहे हैं कि ऐसी कोई बात हुई ही नहीं. इससे शिवसेना को ठेस पहुंची है. बीजेपी के साथ शिवसेना का गठबंधन समाप्त हो गया है. सावंत ने कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा पीएम मोदी को सौंप दिया है.

अरविंद सावंत का इस्तीफा

बता दें कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. हालांकि वे आज 11 बजे वे इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे , लेकिन किसी कारणवश उन्होंने काफी समय पश्चात इसका ऐलान किया.

अरविंद सावंत ने ट्वीट में कहा, शिवसेना सत्य की राह पर चलने वाली पार्टी है. बीजेपी के झूठे दिखावे के साथ वह नहीं चल सकती. इस झूठे माहौल में केंद्र सरकार के साथ क्यों रहना?

बता दें कि सावंत के इस्तीफे के ऐलान के साथ ही बीजेपी, शिवसेना के बीच की राजनीतिक दूरियां स्पष्ठ दिखाई पड़ने लगी है.

पीएम को इस्तीफा सौंपने के बाद अरिवंद सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्यौता देने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.

सरकार गठन को लेकर तनातनी अभी भी जारी है. बीजेपी के सरकार बनाने पर असमर्थता प्रकट करने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है. राज्यपाल ने कहा, 'सोमवार शाम 7.30 बजे तक सरकार गठन के बारे में शिवसेना बताए.' वहीं कांग्रेस पार्टी ने आज वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद फिर शाम चार बजे को बैठक करेगी. एनसीपी का कहना है कि कांग्रेस की बैठक के बाद ही वह किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दिया है. आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावंत ने उस बात की जानकारी दी. सावंत ने 30 मई को मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री के तौर पर अपना कामकाज शुरू किया था. उन्होंने कहा कि एनडीए से शिवसेना अलग हो गई है और महाराष्ट्र में नई सरकार बनने जा रही है.

अरविंद ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पीएम मोदी को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भरोसे को ठेस पहुंचाई है.

अरविंद सावंत

अरविंद सावंत ने कहा कि बीजेपी ने शिवसेना ने 50-50 प्रतिशत के फार्मूले पर आगे बढ़ने की बात कही थी. लेकिन वे अब कह रहे हैं कि ऐसी कोई बात हुई ही नहीं. इससे शिवसेना को ठेस पहुंची है. बीजेपी के साथ शिवसेना का गठबंधन समाप्त हो गया है. सावंत ने कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा पीएम मोदी को सौंप दिया है.

अरविंद सावंत का इस्तीफा

बता दें कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. हालांकि वे आज 11 बजे वे इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे , लेकिन किसी कारणवश उन्होंने काफी समय पश्चात इसका ऐलान किया.

अरविंद सावंत ने ट्वीट में कहा, शिवसेना सत्य की राह पर चलने वाली पार्टी है. बीजेपी के झूठे दिखावे के साथ वह नहीं चल सकती. इस झूठे माहौल में केंद्र सरकार के साथ क्यों रहना?

बता दें कि सावंत के इस्तीफे के ऐलान के साथ ही बीजेपी, शिवसेना के बीच की राजनीतिक दूरियां स्पष्ठ दिखाई पड़ने लगी है.

पीएम को इस्तीफा सौंपने के बाद अरिवंद सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.

बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्यौता देने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.

सरकार गठन को लेकर तनातनी अभी भी जारी है. बीजेपी के सरकार बनाने पर असमर्थता प्रकट करने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है. राज्यपाल ने कहा, 'सोमवार शाम 7.30 बजे तक सरकार गठन के बारे में शिवसेना बताए.' वहीं कांग्रेस पार्टी ने आज वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद फिर शाम चार बजे को बैठक करेगी. एनसीपी का कहना है कि कांग्रेस की बैठक के बाद ही वह किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 11, 2019, 5:42 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.