ETV Bharat / bharat

शिवसेना ने पूछा - विपक्ष की कोई चुनौती नहीं, तो मोदी-शाह की इतनी रैलियां क्यों?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान से ठीक पहले शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस के आत्मविश्वास पर सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि फडणवीस ने हाल ही में कहा था कि चुनावी मुकाबले के लिए 'विपक्ष के पास कोई पहलवान नहीं है.' जानें पूरा मामला...

देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत. (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 12:06 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले शिवसेना ने चौंकाने वाला रुख दिखाया है. शिवसेना ने जानना चाहा है कि जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यह महसूस करते हैं कि प्रदेश विधानसभा के चुनाव में विपक्ष की चुनौती नहीं है तो भाजपा के शीर्ष स्तर के इतने सारे नेताओं ने यहां इतनी रैलियां क्यों कीं?

दरअसल, शिवसेना के मुखपत्र सामना में रविवार को लेख प्रकाशित हुआ. इसमें पार्टी ने यह जानना चाहा है कि जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस यह महसूस करते हैं कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को चुनौती देने के लिए चुनाव मैदान में विपक्ष नहीं है तो भाजपा के शीर्ष स्तर के इतने सारे नेताओं ने यहां इतनी रैलियां क्यों कीं?

bjp rally etv bharat
रैली के दौरान पीएम मोदी, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे.

मुखपत्र 'सामना' में लिखे एक लेख में पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने यह भी दावा किया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के चुनाव मैदान में उतरना आने वाले वर्षों में राज्य का राजनीतिक इतिहास बदलने वाला साबित होगा.

फडणवीस ने विपक्षी दलों की घटती ताकत पर निशाना साधते हुए हाल ही में कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा नीत गठबंधन से मुकाबले के लिए 'विपक्ष के पास कोई पहलवान नहीं है.'

राउत ने कहा, 'मुख्यमंत्री कहते रहे हैं कि चुनाव अभियान में विपक्ष 'मौजूद नहीं है.' सवाल उठता है कि पूरे महाराष्ट्र में (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी की 10, (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह की 30 और स्वयं फड़णवीस द्वारा 100 रैलियां करने का क्या उद्देश्य है.' उन्होंने कहा कि यही सवाल राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा भी उठाया गया जो गलत नहीं है.

bjp rally etv bharat
रैली के दौरान पीएम मोदी, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे.

राउत ने 'सामना' में अपने स्तंभ 'रोखठोक' में लिखा, 'यद्यपि फड़णवीस ने कहा कि उनके सामने विपक्ष की कोई चुनौती नहीं है, वास्तविकता में एक चुनावी चुनौती है जिसने भाजपा नेताओं को इतनी रैलियां करने के लिए बाध्य किया.'

उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के चुनाव मैदान में उतरना, आने वाले वर्षों में राज्य का राजनीतिक इतिहास बदलने वाला साबित होगा. उन्होंने दावा किया, 'वह केवल विधानसभा में बैठने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि नयी पीढ़ी चाहती है कि वह राज्य का नेतृत्व करें.'

bjp rally etv bharat
रैली करते अमित शाह.

आदित्य ठाकरे अपने परिवार से चुनाव मैदान में उतरने वाले पहले सदस्य हैं और वह मुम्बई के वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

राउत ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी राज्य की 'भौगोलिक सीमाओं' को अक्षुण रखने के लिए चुनाव मैदान में है.

पढ़ें : महाराष्ट्र : पंकजा मुंडे रैली के दौरान बेहोश होकर गिरीं

चुनाव प्रचार के दौरान फडणवीस ने कहा था कि 'विदर्भ राज्य की मांग भाजपा का सैद्धांतिक रुख है.'

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि छोटे-छोटे राज्य होने चाहिए, लेकिन इस पर फैसला कब करना है यह केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है.

शिवसेना विदर्भ क्षेत्र के लिए अलग राज्य का विरोध कर रही है.

राउत ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त करना और अयोध्या में राममंदिर निर्माण की मांग जैसे मुद्दे सबसे पहले महाराष्ट्र चुनाव अभियान के दौरान उठाये गए थे, इस कदम का राकांपा प्रमुख शरद पवार ने विरोध किया था.

पढ़ें : सूखा मुक्त महाराष्ट्र, राज्य को एक खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना मुख्य चुनावी मुद्दे : फडणवीस

उन्होंने कहा कि यद्यपि शिवसेना आम आदमी से जुड़े मुद्दों के बारे में बात करती है.

उन्होंने कहा, 'शिवसेना ने आम आदमी के लिए 10 रुपये में भर पेट भोजन और एक रुपये में चिकित्सकीय जांच का वादा किया है. चुनाव अभियान में ऐसा कोई होना चाहिए जो राज्य और आम आदमी से जुड़े मुद्दों के बारे में बोले. फडणवीस ने पिछले पांच वर्षों में राज्य के लिए क्या किया है इसका परीक्षण कल होगा.'

उन्होंने कहा, 'कम से कम 37 विधानसभा क्षेत्रों में बागी हैं. दोनों पार्टियों (भाजपा और शिवसेना) ने पहले अलग-अलग चुनाव लड़ने की तैयारी की थी, इसलिए टिकट चाहने वालों में से कई ने अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया.'

उन्होंने कहा, 'वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रासंगिक बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं इसलिए मैं उन्हें बागी नहीं कहूंगा.'

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.
(पीटीआई इनपुट)

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले शिवसेना ने चौंकाने वाला रुख दिखाया है. शिवसेना ने जानना चाहा है कि जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यह महसूस करते हैं कि प्रदेश विधानसभा के चुनाव में विपक्ष की चुनौती नहीं है तो भाजपा के शीर्ष स्तर के इतने सारे नेताओं ने यहां इतनी रैलियां क्यों कीं?

दरअसल, शिवसेना के मुखपत्र सामना में रविवार को लेख प्रकाशित हुआ. इसमें पार्टी ने यह जानना चाहा है कि जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस यह महसूस करते हैं कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को चुनौती देने के लिए चुनाव मैदान में विपक्ष नहीं है तो भाजपा के शीर्ष स्तर के इतने सारे नेताओं ने यहां इतनी रैलियां क्यों कीं?

bjp rally etv bharat
रैली के दौरान पीएम मोदी, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे.

मुखपत्र 'सामना' में लिखे एक लेख में पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने यह भी दावा किया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के चुनाव मैदान में उतरना आने वाले वर्षों में राज्य का राजनीतिक इतिहास बदलने वाला साबित होगा.

फडणवीस ने विपक्षी दलों की घटती ताकत पर निशाना साधते हुए हाल ही में कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा नीत गठबंधन से मुकाबले के लिए 'विपक्ष के पास कोई पहलवान नहीं है.'

राउत ने कहा, 'मुख्यमंत्री कहते रहे हैं कि चुनाव अभियान में विपक्ष 'मौजूद नहीं है.' सवाल उठता है कि पूरे महाराष्ट्र में (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी की 10, (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह की 30 और स्वयं फड़णवीस द्वारा 100 रैलियां करने का क्या उद्देश्य है.' उन्होंने कहा कि यही सवाल राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा भी उठाया गया जो गलत नहीं है.

bjp rally etv bharat
रैली के दौरान पीएम मोदी, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे.

राउत ने 'सामना' में अपने स्तंभ 'रोखठोक' में लिखा, 'यद्यपि फड़णवीस ने कहा कि उनके सामने विपक्ष की कोई चुनौती नहीं है, वास्तविकता में एक चुनावी चुनौती है जिसने भाजपा नेताओं को इतनी रैलियां करने के लिए बाध्य किया.'

उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के चुनाव मैदान में उतरना, आने वाले वर्षों में राज्य का राजनीतिक इतिहास बदलने वाला साबित होगा. उन्होंने दावा किया, 'वह केवल विधानसभा में बैठने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि नयी पीढ़ी चाहती है कि वह राज्य का नेतृत्व करें.'

bjp rally etv bharat
रैली करते अमित शाह.

आदित्य ठाकरे अपने परिवार से चुनाव मैदान में उतरने वाले पहले सदस्य हैं और वह मुम्बई के वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

राउत ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी राज्य की 'भौगोलिक सीमाओं' को अक्षुण रखने के लिए चुनाव मैदान में है.

पढ़ें : महाराष्ट्र : पंकजा मुंडे रैली के दौरान बेहोश होकर गिरीं

चुनाव प्रचार के दौरान फडणवीस ने कहा था कि 'विदर्भ राज्य की मांग भाजपा का सैद्धांतिक रुख है.'

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि छोटे-छोटे राज्य होने चाहिए, लेकिन इस पर फैसला कब करना है यह केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है.

शिवसेना विदर्भ क्षेत्र के लिए अलग राज्य का विरोध कर रही है.

राउत ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त करना और अयोध्या में राममंदिर निर्माण की मांग जैसे मुद्दे सबसे पहले महाराष्ट्र चुनाव अभियान के दौरान उठाये गए थे, इस कदम का राकांपा प्रमुख शरद पवार ने विरोध किया था.

पढ़ें : सूखा मुक्त महाराष्ट्र, राज्य को एक खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना मुख्य चुनावी मुद्दे : फडणवीस

उन्होंने कहा कि यद्यपि शिवसेना आम आदमी से जुड़े मुद्दों के बारे में बात करती है.

उन्होंने कहा, 'शिवसेना ने आम आदमी के लिए 10 रुपये में भर पेट भोजन और एक रुपये में चिकित्सकीय जांच का वादा किया है. चुनाव अभियान में ऐसा कोई होना चाहिए जो राज्य और आम आदमी से जुड़े मुद्दों के बारे में बोले. फडणवीस ने पिछले पांच वर्षों में राज्य के लिए क्या किया है इसका परीक्षण कल होगा.'

उन्होंने कहा, 'कम से कम 37 विधानसभा क्षेत्रों में बागी हैं. दोनों पार्टियों (भाजपा और शिवसेना) ने पहले अलग-अलग चुनाव लड़ने की तैयारी की थी, इसलिए टिकट चाहने वालों में से कई ने अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया.'

उन्होंने कहा, 'वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रासंगिक बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं इसलिए मैं उन्हें बागी नहीं कहूंगा.'

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.
(पीटीआई इनपुट)

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.