ETV Bharat / bharat

'चुनावी वादे' पर उद्धव का सवाल- क्या अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश से हैं?

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 3:29 AM IST

महाराष्ट्र में शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली आयोजित की गई. रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस दिन से महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार बनी थी और मैं मुख्यमंत्री बना, उस दिन से लोग कह रहे थे कि ठाकरे नीत सरकार बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. ठाकरे ने कहा कि मैं आज चुनौती देता हूं कि आप में दम हो तो सरकार गिरा कर दिखाओ. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के घोषणा पत्र में मुफ्त कोरोना टीके के चुनावी वादे पर भी तंज कसा.

संजय राउत
संजय राउत

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बने एक साल हो गया है, जिस दिन से मैं मुख्यमंत्री बना उसी दिन से कहा जा रहा था कि सरकार गिर जाएगी. मैं आज चुनौती देता हूं कि अगर आप में हिम्मत है तो सरकार गिरा कर दिखाइए. उन्होंने कहा, बिहार में कोविड-19 का टीका मुफ्त उपलब्ध कराने के भाजपा के चुनावी वादे पर तंज कसते हुए कहा कि क्या दूसरे राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं ?

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमसे हिंदुत्व के बारे में पूछा जा रहा है कि हम राज्य में मंदिर क्यों नहीं खोल रहे हैं. वे कहते हैं कि मेरा हिंदुत्व बालासाहेब ठाकरे से अलग है. आपका हिंदुत्व घंटियों और बर्तनों को बजाने के बारे में है, हमारा हिंदुत्व ऐसा नहीं है.

ठाकरे दादर के सावरकर हॉल में आयोजित शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित कर रहे थे. गौरतलब है कि इस बार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू नियमों के चलते हर साल की तरह शिवाजी पार्क में यह आयोजन नहीं किया गया.

ठाकरे ने कहा आप बिहार में लोगों के लिए कोविड-19 के मुफ्त टीके का वादा करते हैं, तो क्या अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं? ऐसी बातें कर रहे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. आप केंद्र में बैठे हैं.

अभिनेत्री कंगना रनौत पर परोक्ष निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग रोजी-रोटी के लिए मुंबई आते हैं और शहर को पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) बोलकर उसे गाली देते हैं.

ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपने बेटे आदित्य ठाकरे पर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा बिहार के बेटे को न्याय के लिए शोर मचा रहे लोग महाराष्ट्र के बेटे के चरित्र हनन में लगे हैं.

उन्होंने कहा कि मौजूदा जीएसटी प्रणाली पर पुनर्विचार करने का वक्त आ गया है और अगर जरूरी हुआ, तो इसे बदला जाना चाहिए. क्योंकि, राज्यों को इससे फायदा नहीं मिल रहा है.

ठाकरे ने कहा महाराष्ट्र को अभी तक जीएसटी का 38,000 करोड़ रुपये का बकाया नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि भाजपा को लोगों को जाति और धर्म के आधार पर नहीं बांटना चाहिए.

राउत का बयान
वहीं रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार महाराष्ट्र पर 25 सालों तक राज करेगी.

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बने एक साल हो गया है, जिस दिन से मैं मुख्यमंत्री बना उसी दिन से कहा जा रहा था कि सरकार गिर जाएगी. मैं आज चुनौती देता हूं कि अगर आप में हिम्मत है तो सरकार गिरा कर दिखाइए. उन्होंने कहा, बिहार में कोविड-19 का टीका मुफ्त उपलब्ध कराने के भाजपा के चुनावी वादे पर तंज कसते हुए कहा कि क्या दूसरे राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं ?

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमसे हिंदुत्व के बारे में पूछा जा रहा है कि हम राज्य में मंदिर क्यों नहीं खोल रहे हैं. वे कहते हैं कि मेरा हिंदुत्व बालासाहेब ठाकरे से अलग है. आपका हिंदुत्व घंटियों और बर्तनों को बजाने के बारे में है, हमारा हिंदुत्व ऐसा नहीं है.

ठाकरे दादर के सावरकर हॉल में आयोजित शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित कर रहे थे. गौरतलब है कि इस बार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू नियमों के चलते हर साल की तरह शिवाजी पार्क में यह आयोजन नहीं किया गया.

ठाकरे ने कहा आप बिहार में लोगों के लिए कोविड-19 के मुफ्त टीके का वादा करते हैं, तो क्या अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं? ऐसी बातें कर रहे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. आप केंद्र में बैठे हैं.

अभिनेत्री कंगना रनौत पर परोक्ष निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग रोजी-रोटी के लिए मुंबई आते हैं और शहर को पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) बोलकर उसे गाली देते हैं.

ठाकरे ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपने बेटे आदित्य ठाकरे पर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा बिहार के बेटे को न्याय के लिए शोर मचा रहे लोग महाराष्ट्र के बेटे के चरित्र हनन में लगे हैं.

उन्होंने कहा कि मौजूदा जीएसटी प्रणाली पर पुनर्विचार करने का वक्त आ गया है और अगर जरूरी हुआ, तो इसे बदला जाना चाहिए. क्योंकि, राज्यों को इससे फायदा नहीं मिल रहा है.

ठाकरे ने कहा महाराष्ट्र को अभी तक जीएसटी का 38,000 करोड़ रुपये का बकाया नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि भाजपा को लोगों को जाति और धर्म के आधार पर नहीं बांटना चाहिए.

राउत का बयान
वहीं रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार महाराष्ट्र पर 25 सालों तक राज करेगी.

Last Updated : Oct 26, 2020, 3:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.