ETV Bharat / bharat

शिवसेना ने पवार को बताया सरकार का मार्गदर्शक, शपथ से पहले आजादी जैसी खुशी - uddhav thackeray cm

महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस को साथ लाकर सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एनसीपी प्रमुख शरद पवार की शिवसेना ने जमकर तारीफ की है. उद्धव ठाकरे के शपथ से पहले शिवसेना ने कहा कि पवार को सरकार का मार्गदर्शक बताया है.

etvbharat
उद्धव ठाकरे और शरद पवार
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 2:26 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में जहां शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार हैं, वहीं उनकी पार्टी ने राकांपा प्रमुख शरद पवार की तारीफ में ढेरों कसीदे पढ़े और उन्हें राज्य की अगली सरकार का 'मार्गदर्शक' बताया. शिवसेना ने ठाकरे की शपथ से पहले राज्य में खुशी के नये माहौल की तुलना 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिलने के समय पूरे देश को मिली खुशी से की.

भले ही शिवसेना हिंदुत्व विचारधारा में यकीन करती हो, लेकिन राज्य में सरकार बनाने के लिए उसने राकांपा और कांग्रेस के साथ 'महा विकास अघाड़ी' गठबंधन बनाया है. पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर भाजपा के साथ हुई तकरार के बाद वह पार्टी से अलग हो गई.

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के एक संपादकीय में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन को आगे लाने में शरद पवार के प्रयासों को स्वीकार किया गया है.

etvbharat
उद्धव ठाकरे और शरद पवार

राकांपा प्रमुख ने अजित पवार से मंगलवार को बात कर उन्हें भाजपा को समर्थन देने के उनके फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा था. उनके भतीजे के इस यू-टर्न का श्रेय पवार को ही दिया जा रहा है और उन्हें राज्य के सियासी ड्रामे का 'मैन ऑफ द मैच' बताया जा रहा है.

महाराष्ट्रः आज शपथ लेंगे उद्धव, सोनिया के जाने पर सस्पेंस

शिवसेना ने कहा, 'शरद पवार जैसे मजबूत एवं अनुभवी 'मार्गदर्शक' हमारे साथ हैं. यह सरकार किसी के भी खिलाफ खराब मंशा के साथ काम नहीं करेगी.'

राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी भाजपा के सरकार बनाने में नकाम रहने के बाद, शिवसेना ने राजनीतिक आयाम में हुए इस परिवर्तन को महाराष्ट्र में 'नये सूर्योदय' के समान बताया है.

मराठी दैनिक में कहा गया, 'शपथ से पहले राज्य में खुशी के नये माहौल की तुलना 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिलने के समय पूरे देश को मिली खुशी से की जा सकती है'

etvbhetvbharatarat
उद्धव ठाकरे और शरद पवार

शिवसेना ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के शासन तंत्र का प्रयोग किसी के भी खिलाफ साजिश रचने के लिए नहीं किया जाएगा.

अजित पवार होंगे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम : एजेंसी

सामना में कहा गया, 'इस वक्त जब देश भर के प्रमुख नेता दिल्ली के शासकों के सामने घुटने टेक रहे हैं, ऐसे में उद्धव ठाकरे ही हैं जो दवाब की इस तरह की चालों के सामने झुके नहीं. उन्होंने अपने गौरव से समझौता नहीं किया और उन लोगों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया जिन्होंने उनसे 'झूठ' बोला.'

संपादकीय में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार को यह कह कर कोसा था कि तीन पहियों पर टिका शासन नहीं चल सकता लेकिन यह उनका 'भ्रम' है.

महाराष्ट्र में लोकतंत्र को खत्म करने का 'बेशर्मी' से प्रयास हुआ : सोनिया गांधी

मराठी प्रकाशन ने कहा, 'राज्य के विकास को लेकर तीनों दलों में किसी तरह का कोई भ्रम नहीं है.'

मुंबई : महाराष्ट्र में जहां शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार हैं, वहीं उनकी पार्टी ने राकांपा प्रमुख शरद पवार की तारीफ में ढेरों कसीदे पढ़े और उन्हें राज्य की अगली सरकार का 'मार्गदर्शक' बताया. शिवसेना ने ठाकरे की शपथ से पहले राज्य में खुशी के नये माहौल की तुलना 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिलने के समय पूरे देश को मिली खुशी से की.

भले ही शिवसेना हिंदुत्व विचारधारा में यकीन करती हो, लेकिन राज्य में सरकार बनाने के लिए उसने राकांपा और कांग्रेस के साथ 'महा विकास अघाड़ी' गठबंधन बनाया है. पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर भाजपा के साथ हुई तकरार के बाद वह पार्टी से अलग हो गई.

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के एक संपादकीय में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन को आगे लाने में शरद पवार के प्रयासों को स्वीकार किया गया है.

etvbharat
उद्धव ठाकरे और शरद पवार

राकांपा प्रमुख ने अजित पवार से मंगलवार को बात कर उन्हें भाजपा को समर्थन देने के उनके फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा था. उनके भतीजे के इस यू-टर्न का श्रेय पवार को ही दिया जा रहा है और उन्हें राज्य के सियासी ड्रामे का 'मैन ऑफ द मैच' बताया जा रहा है.

महाराष्ट्रः आज शपथ लेंगे उद्धव, सोनिया के जाने पर सस्पेंस

शिवसेना ने कहा, 'शरद पवार जैसे मजबूत एवं अनुभवी 'मार्गदर्शक' हमारे साथ हैं. यह सरकार किसी के भी खिलाफ खराब मंशा के साथ काम नहीं करेगी.'

राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी भाजपा के सरकार बनाने में नकाम रहने के बाद, शिवसेना ने राजनीतिक आयाम में हुए इस परिवर्तन को महाराष्ट्र में 'नये सूर्योदय' के समान बताया है.

मराठी दैनिक में कहा गया, 'शपथ से पहले राज्य में खुशी के नये माहौल की तुलना 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिलने के समय पूरे देश को मिली खुशी से की जा सकती है'

etvbhetvbharatarat
उद्धव ठाकरे और शरद पवार

शिवसेना ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के शासन तंत्र का प्रयोग किसी के भी खिलाफ साजिश रचने के लिए नहीं किया जाएगा.

अजित पवार होंगे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम : एजेंसी

सामना में कहा गया, 'इस वक्त जब देश भर के प्रमुख नेता दिल्ली के शासकों के सामने घुटने टेक रहे हैं, ऐसे में उद्धव ठाकरे ही हैं जो दवाब की इस तरह की चालों के सामने झुके नहीं. उन्होंने अपने गौरव से समझौता नहीं किया और उन लोगों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया जिन्होंने उनसे 'झूठ' बोला.'

संपादकीय में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार को यह कह कर कोसा था कि तीन पहियों पर टिका शासन नहीं चल सकता लेकिन यह उनका 'भ्रम' है.

महाराष्ट्र में लोकतंत्र को खत्म करने का 'बेशर्मी' से प्रयास हुआ : सोनिया गांधी

मराठी प्रकाशन ने कहा, 'राज्य के विकास को लेकर तीनों दलों में किसी तरह का कोई भ्रम नहीं है.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM4
MH-SENA-PAWAR
Sena lauds Pawar, dubs him 'margdarshak' of Maha Vikas Aghadi
         Mumbai, Nov 28 (PTI) With Shiv Sena president Uddhav
Thackeray set to take oath as Maharashtra's chief minister,
the party on Thursday heaped praises on NCP chief Sharad Pawar
and termed him 'margdarshak' (guide) of the new government in
the state.
         Though the Shiv Sena espouses the Hindutva ideology,
it formed the 'Maha Vikas Aghadi' alliance with the NCP and
Congress when the Uddhav Thackeray-led party fell out with the
BJP over the issue of sharing the chief minister's post after
the last month's Assembly elections.
         An editorial in Sena mouthpiece 'Saamana' acknowledged
Sharad Pawar's efforts in taking the Sena-NCP-Congress
alliance forward.
         The NCP chief, who spoke to Ajit Pawar on Tuesday and
asked him to revisit his decision of supporting the BJP, has
been credited for the u-turn by his nephew and is being
described as the state political drama's 'man of the match'.
         "A strong and experienced 'margdarshak' like Sharad
Pawar is with us. This government will not function with any
deceitful intention against anyone," the Sena said
         With the single largest party BJP being unable to form
government, the Sena described the change in political
dynamics as the "rise of a new sun" in Maharashtra.
         "The current mood of happiness in the state can be
equated with the one the entire country had at the time of
Independence on August 15, 1947," the Marathi daily said.
         The Sena asserted that the state machinery will not be
used for conspiring against anyone.
         Without naming the BJP, it said the Sena leader did
not bow down to any pressure from the Centre.
         "At a time when prominent leaders from across the
country are kneeling before rulers in Delhi, Uddhav Thackeray
did not bow down to such pressure tactics. He did not
compromise with his pride and refused to join hands with
people who 'lied' to him," the Marathi publication said.
         It said that former chief minister Devendra Fadnavis
has cursed the Sena-NCP-Congress government, saying the
dispensation standing on three legs will not survive, but this
is his "delusion".
         "There is no confusion among the three parties about
development of the state," it added. PTI ND
GK
GK
11281138
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.