मुंबई: शिवसेना ने रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग से सांसद विनायक राउत को शनिवार को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है.
शिवसेना के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर राउत की नियुक्ति के बारे में सूचित किया.
पढ़ें: बंगाल: हड़ताली डॉक्टरों ने ठुकराया ऑफर, कहा- माफी मांगें ममता
आपको बता दें कि, राउत (65) महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग से दूसरी बार सांसद चुने गये हैं. इससे पहले वह 1999 से 2004 के बीच मुंबई में विले पार्ले से विधायक रह चुके
हैं तथा वह 2014 के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने से पहले 2012 से विधान पार्षद चुने गये थे.