मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के पास कुल 165 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने कहा कि एनसीपी के 49 विधायक हमारे साथ हैं.
रविवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले एक प्रेस वार्ता में संजय राउत ने कहा कि एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के पास 165 विधायकों का समर्थन है. शरद पवार एक राष्ट्रीय राजनेता हैं.
संजय राउत ने कहा कि अजित पवार ने अपनी जिंदगी का सबसे गलत काम किया है, जो इस उम्र में पवार साहब की पीठ में खंजर घोंपा है.
उन्होंने कहा कि अजित पवार शनिवार को गलत कागजात लेकर राजभवन गए, और राज्यपाल ने उन्हें स्वीकार भी कर लिया.
बकौल संजय राउत, राज्यपाल आज भी हमसे बहुमत साबित करने को कहते हैं, वे तत्काल ऐसा क्यों नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि एनसीपी के 49 विधायक हमारे साथ हैं.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर की समय सीमा केवल इसलिए दी गई ताकि दल बदल कराया जा सके.
महाराष्ट्र की राजनीतिक खबरों के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करें
अजीत पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया
भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम
फडणवीस पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महाराष्ट्र के लोकतंत्र का चीरहरण
कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट
अठावले की मांग - महाराष्ट्र सरकार में रिपब्लिकन पार्टी को मिले कैबिनेट पद
महाराष्ट्र में स्थाई सरकार देगा नया गठबंधन : BJP
शरद पवार बोले - 'जीत हमारी ही होगी, अजित ने विधायकों को किया गुमराह'
'कभी शरद पवार ने भी इसी अंदाज में तोड़ी थी पार्टी'
राकांपा विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार ने हमें समर्थन दिया है- भाजपा