नई दिल्ली: शिवसेना ने लोकसभा में डिप्टी स्पीकर के पद की मांग की है. इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि यह पद शिवसेना को मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा ' हमारी यह डिमांड नहीं है, हमारा नेचुरल क्लैम और हक है, यह पद शिवसेना को मिलना चाहिए.'
उन्होंने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इस बार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा क्योंकि अगर इस बार हम राम मंदिर निर्माण नहीं कर पाए तो देश का हम पर से भरोसा उठ जाएगा. वर्तमान में बीजेपी के पास 303 सांसद हैं, शिवसेना के पास 18 हैं, एनडीए के पास 350 से ज्यादा हैं, मंदिर बनाने के लिए और क्या चाहिए?
बता दें कि शिवसेना लोकसभा चुनाव में 18 सीटों पर जीत हासिल करके एनडीए के दूसरे सबसे बड़े सहयोगी दल के तौर पर उभरी है, इसलिए उद्धव ने ज्यादा मंत्री पद की मांग की है.
पढ़ें- शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने सांसदों संग अयोध्या जाएंगे
बता दें कि मोदी कैबिनेट में शिवसेना के एकलौते सांसद अरविंद सावंत को हेवी इंडस्ट्रीज एंड पब्लिक एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री दी गई है.
आपको बता दें कि अभी स्पीकर, डिप्टी स्पीकर का चुनाव नहीं हुआ है. खबरें के मुताबिक इस बार भारतीय जनता पार्टी की ओर से मेनका गांधी, एस.एस. अहलूवालिया जैसे वरिष्ठ सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा, उससे पहले 17 और 18 जून को प्रोटेम स्पीकर की ओर से नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी.