मुंबई : महाराष्ट्र में चुनावपूर्व के दो सहयोगियों - शिवसेना और भाजपा के बीच सरकार गठन को लेकर जो टूटन हुई, उसका असर रविवार को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की सातवीं पुण्यतिथि पर स्पष्ट रूप से देखने को मिला. शिवाजी पार्क में शिवसेना और भाजपा के नेताओं ने बालासाहेब को श्रद्धांजलि दी, लेकिन इस दौरान दोनों पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे को नजरअंदाज किया.
एक ओर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे व नवनिर्वाचित विधायक आदित्य ठाकरे बालासाहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब के स्मारक पहुंचे. उनके अलावा कई शिवसेना नेता पूर्वाह्न 10 से मध्याह्न 12 के बीच शिवाजी पार्क पहुंचे.
दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे सहित अन्य बीजेपी नेता दोपहर करीब एक बजे बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवाजी पार्क पहुंचे. इस दौरान शिवसेना समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन टूट गया और दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद पर सहमति न बनने के कारण पिछले महीने महाराष्ट्र में बहुमत हासिल करने के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना सकी.
पढ़ें- महाराष्ट्र : NCP, कांग्रेस और शिवसेना नेताओं की राज्यपाल से मुलाकात टली
फिलहाल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी से सरकार गठन के लिए बात कर रही है. जबकि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है.
इससे पहले फडणवीस ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देते हुए उनके भाषणों का एक एक वीडियो ट्वीट किया.