नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देशव्यापी विरोध जारी है. देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हो गया है. इस पर इटीवी भारत ने पूर्व वित्त राज्य मंत्री और भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला से बातचीत की.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन पर शुक्ला ने कहा कि वह हिंसक प्रदर्शन प्रायोजित था. उन्होंने कहा कि इस हिंसक विधोर प्रदर्शन की आग को कांग्रेस, वामपंथी और समाजवादी पार्टियों हवा देनें का काम किया, जो उचित नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि लोगों को CAA और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर जागरूक करना चाहिए क्योंकि लोग दोनों को जोड़कर देख रहे हैं.
पढ़ें-1987 से पहले जन्म हुआ है, तो आप कानूनन भारतीय नागरिक हैं : सरकार
NRC को लेकर शुक्ला ने कहा कि विपक्ष पहले NRC की मांग कर चुकी है लेकिन आज वह वोट बैंक के लिए अपनी बात से पलट गई. उन्होंने आगे कहा कि NRC उन अराजक तत्वों के लिए है जो देश में घुसकर बैठे हैं.
उन्नव रेप कांड के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को नई दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस पर शिव प्रताप शुक्ला ने न्यायालय के फैसले का स्वागत किया. हालांकि उन्होंने भाजपा की छवि को बचाते हुए कहा कि वह भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों में भी थे.