नई दिल्ली: लोकसभा में बहस के दौरान पाठासीन अधिकारी रमा देवी पर की गई टिपण्णी पर सपा नेता आजम खान ने सोमवार को माफी मांग ली है. आजम खान के माफी मांगने पर पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि कम से कम उन्होंने माफी तो मांगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि उन्होंने माफी तो मांग ली है और सदन और रमा देवी ने भी उन्हें माफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि आजम खान आगे भी अपनी बदजुबानी के लिए सतर्क रहना होगा.
पूर्व मंत्री ने कहा कि इस मामले पर केवल महिला सांसद ही नहीं बल्कि सभी सदन के सभी सदस्य इस मामले पर एक मत थे कि आजम खान को रमा देवी से माफी मांगनी चाहिए.
सदन में विपक्ष द्वारा उन्नाव रेप मामला उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले स्वयं पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने घटनास्थल पर खुद जाचं की. इसके अलावा प्रशासन कहा है कि अगर पीड़ित का परिवार चाहेगा तो सीबीआई जांच भी करवाई जाएगी.
पढ़ें- BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ FIR दर्ज
इस मामले पर विपक्षी नेताओं की तरफ से उठाए जा रहे मांग को लेकर उन्होंने कहा की चाहे वो प्रियंका गांधी हों या फिर मायावती और अखिलेश यादव जुर्म साबित होने से पहले ही राज्य सरकार को कटघरे में खड़े कर देते हैं जबकि उन्हें पता है कि जनता उन्हें नकार चुकी है.