हरिद्वार : उत्तराखंड राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाला उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) अब दस्यु सुंदरी और पूर्व सांसद फूलन देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रहे शेर सिंह राणा के भरोसे है. इस क्रम में यूकेडी ने 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए राणा की राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (आरजेपी) से हाथ मिलाया है.
यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट और आरजेपी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने शनिवार को हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचकर साझा प्रेस वार्ता की और आगामी चुनाव की रणनीतियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. उनका उद्देश्य उत्तराखंड के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराना और पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकना है.
यूकेडी अध्यक्ष दिवाकर ने कहा कि राज्य निर्माण के लिए आंदोलन करने वाले कई आंदोलनकारी आज या तो भाजपा या कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसलिए आगे भी उनकी क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की कोशिश जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी से कुछ गलतियां हुई हैं, जिन्हें अब सुधारा जाएगा.
ये भी पढ़ें: बेहमई नरसंहार मामला, 24 जनवरी को अगली सुनवाई
वहीं, शेर सिंह राणा ने बताया कि उत्तराखंड में चुनाव लड़ने के लिए इन दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया है. इस पार्टी का मूल उद्देश्य उत्तराखंड के निवासियों को रोजगार दिलाना और उत्तराखंड से पलायन को रोकना है.
उन्होंने कहा कि पलायन के कारण देश को चीन से बहुत बड़ा खतरा हो रहा है क्योंकि ऊपरी क्षेत्र से लोग पलायन कर रहे हैं, जिस कारण चीन की तरफ से जासूसी का खतरा बना हुआ है. इसको दृष्टिगत रखते हुए पार्टी इसी सन्देश को लेकर चुनाव मैदान में जाएगी.