चंडीगढ़ : शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह संधू पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में ही किया गया है.
इससे पहले परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि परिजनों ने कुछ मांगें रखी थीं और कहा था कि मृतक का अंतिम संस्कार तभी किया जाएगा, जब उनकी मांगें पूरी हो जाएंगी.
बलविंदर सिंह के परिवार ने मृतक को शहीद का दर्जा देने की मांग की है. साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, परिवार को जेड प्लस सुरक्षा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की है.
वहीं जिला प्रशासन ने परिवार को मांगें पूरा करने का भरोसा दिलाया है.
पंजाब : शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की गोली मार कर हत्या
बता दें कि, पंजाब में आतंकवाद से लड़ने वाले संधू (62) की शुक्रवार को जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कुछ महीने पहले ही सरकार ने उन्हें दी गई सुरक्षा वापस ले ली थी. संधू जब भीखीविंड में अपने घर से लगे दफ्तर में थे, तब मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर उन्हें चार गोलियां मारकर फरार हो गए थे.
रक्षा मंत्रालय ने 1993 में सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया था. उनकी बहादुरी पर अनेक वृत्तचित्र बनाये जा चुके हैं.