गुवाहाटी : राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम को शुक्रवार को गुवाहाटी के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.
गौरतलब है कि जब पुलिस ने सरजील को अदालत में पेश किया, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का एक समूह अदालत के सामने विरोध कर रहा था.
इस दौरान विरोध कर रहे एबीवीपी सदस्यों ने 'देश के गद्दारों को गोली मारो.... को नारे लगाए. इसके अलावा उन्होंने शरजील इमाम को गोली मारो आदि नारे भी लगाए. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने शरजील पर हमला करने की भी कोशिश की.
पढ़ें- निर्भया गैंगरेप केस : दोषी पवन कुमार ने दायर की क्यूरेटिव याचिका
बता दें कि शरजील जेएनयू का एक शोध छात्र है. उसने सीएए के विरोध में एक विवादास्पद बयान देते हुए असम और उत्तर पूर्व को भारत से काट देने की बात कही थी.