दिल्ली: सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर 'सरबत दा भला' मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से शुरू होकर यह रैली करनाल (हरियाणा) के गुरुद्वारा डेरा कर सेवा कलंदरी गेट तक जाएगी.
इस रैली का आयोजन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) द्वारा किया गया है.
इस रैली के माध्यम से गुरुद्वारा कमेटी गुरुनानक जयंती पर लोगों को शांति, प्रेम, सद्भाव का संदेश देना चाहती है.
गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से करनाल (हरियाणा) के डेरा कर सेवा तक की इस रैली में राहगीरों को शरबत भी पिलाया जाएगा.
इस रैली में शामिल होने के लिए पंजीकरण 30 सिम्तबर तक कराया गया था.
पढ़ें-महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस ने CM देवेंद्र फडणवीस का नामांकन रद्द करने की मांग की
रैली में भाग लेने के लिए युवा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस रैली में 1000 से ज्यादा युवाओं ने पंजीकरण कराया है. रैली में कम से कम 1500 मोटरसाइकिल सवार शामिल होंगे.
आपकों बता दें सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती को सिख समुदाय के लोग प्रकाश पर्व के रूप में मनाते हैं.
इस दौरान गुरु नानक देव की जयंती पर कई जगहों पर लंगर चलाए जाते हैं, सरबत पिलाए जाते हैं और रैलियां भी निकाली जाती हैं.
इस पर्व पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 'सरबत दा भला' रैली का आयोजन किया जाता है. इस दौरान रैली निकाली जाती और लोगों को रास्तो में सरबत भी पिलाया जाता है.