ETV Bharat / bharat

पवार बोले, मैं अभी जवान हूं, भाजपा-शिवसेना का बोरिया-बिस्तर समेटकर करूंगा आराम

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वही भाजपा-शिवसेना की जोड़ी को हारा कर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि वह अभी जवान हैं और किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. जानें और क्या कुछ बोले पवार...

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 9:38 PM IST

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह अब भी जवान हैं और महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना को परास्त करने तक आराम नहीं करेंगे. बता दें, दिसंबर में पवार 79 वर्ष के हो जाएंगे.

वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अकोला के बालापुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होगा.

रैली में पवार के संबोधन से पहले एक पार्टी नेता ने कहा कि राकांपा प्रमुख इस उम्र में भी पूरे राज्य में प्रचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 'हां-हां और ना-ना' के बाद बोले पवार, नहीं जाऊंगा ED दफ्तर

पवार ने अपने संबोधन में कहा, 'किसी ने कहा कि मैं इस उम्र में भी प्रचार कर रहा हूं. मैं आपकी पार्टी का अध्यक्ष हूं. ऐसा दोबारा न कहें. क्या मैं बूढ़ा हो गया हूं?'

तभी किसी ने भीड़ में से कहा, 'अभी तो मैं जवान हूं.' पवार ने तुरंत जवाब दिया, 'मैं भी अभी जवान हूं.' उन्होंने कहा, 'चिंता न करें. मैं इन लोगों (सत्तारूढ़) को घर भेजने के बाद घर जाऊंगा.'

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह अब भी जवान हैं और महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना को परास्त करने तक आराम नहीं करेंगे. बता दें, दिसंबर में पवार 79 वर्ष के हो जाएंगे.

वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अकोला के बालापुर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होगा.

रैली में पवार के संबोधन से पहले एक पार्टी नेता ने कहा कि राकांपा प्रमुख इस उम्र में भी पूरे राज्य में प्रचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 'हां-हां और ना-ना' के बाद बोले पवार, नहीं जाऊंगा ED दफ्तर

पवार ने अपने संबोधन में कहा, 'किसी ने कहा कि मैं इस उम्र में भी प्रचार कर रहा हूं. मैं आपकी पार्टी का अध्यक्ष हूं. ऐसा दोबारा न कहें. क्या मैं बूढ़ा हो गया हूं?'

तभी किसी ने भीड़ में से कहा, 'अभी तो मैं जवान हूं.' पवार ने तुरंत जवाब दिया, 'मैं भी अभी जवान हूं.' उन्होंने कहा, 'चिंता न करें. मैं इन लोगों (सत्तारूढ़) को घर भेजने के बाद घर जाऊंगा.'

ZCZC
URG GEN NAT
.MUMBAI BOM12
MH-PAWAR-YOUNG
I am still young, will rest after packing off BJP-Sena: Pawar
         Mumbai, Oct 9 (PTI) NCP chief Sharad Pawar, who will
turn 79 in December, said on Wednesday that he is still young,
and will not rest until he defeats the ruling BJP-Shiv Sena in
Maharashtra.
         The veteran leader was addressing a rally in Akola's
Balapur ahead of October 21 state elections.
         A party leader, speaking at the rally before Pawar,
mentioned that the latter is crisscrossing the state for
campaigning "at this age".
         Pawar said in his speech, "Somebody said I am
campaigning at this age. I am the president of your party.
Don't say it again. Have I become old?"
         Someone in the crowd shouted, "Abhi to main jawan hoon
(I am still young)".
         Pawar promptly carried on, "Main bhi abhi jawan hoon
(I too am still young).
         "Don't worry, I will go home after sending these
people (in power) home," he said.
         In the run-up to the state polls, where the NCP and
its ally Congress face an uphill challenge of dislodging BJP-
Shiv Sena from power, both opposition parties have seen many
leaders deserting.
         Pawar, 78, has virtually become the face of the NCP's
campaign. PTI ENM
KRK
KRK
10091958
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.