ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - देश की 10 बड़ी खबर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

sharad pawar on rahul gandhi-india-moves-air-deffence-missile
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

राहुल को शरद पवार ने दिलाई अतीत की याद, कहा- भूल नहीं सकते 1962 में क्या हुआ था

चीन के साथ गतिरोध को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप के बीच पूर्व रक्षा मंत्री एवं राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई नहीं भूल सकता कि चीन ने 1962 के युद्ध के बाद भारत के लगभग 45,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया.

भारत विरोधी कदमों से अपनी ही पार्टी में घिरे नेपाली पीएम ओली

कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति के सदस्य अपनी सरकार के भारत से खराब होते संबंधों पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पार्टी सदस्यों के भारी दबाव को देखते हुए ओली शुक्रवार को अपने ही आवास पर आयोजित स्थायी समिति की बैठक से नदारद रहे.

भारत ने पूर्वी लद्दाख में एयर डिफेंस मिसाइलों को किया तैनात

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में सीमा के पास चीनी लड़ाकू विमान गतिविधियां करते नजर आए हैं. भारत ने चीन की इस हरकत के बाद पूर्वी लद्दाख में एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम तैनात कर दिए हैं, जिससे भारतीय सीमा को पार करते ही हवा में दुश्मन देशों के विमानों को आसानी से ध्वस्त किया जा सकेगा.

जानिए कैसे धारावी में कोरोना को मिली मात

धारावी में पिछले एक महीने से कोविड 19 सकारात्मक मामलों और मौतों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की है. धारावी में कोरोना के रोगियों की संख्या में कमी नगर पालिका, पुलिस, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और गैर सरकारी संगठनों के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है, जिन्होंने प्रभावित लोगों को क्वारंटाइन करने पर जोर दिया और उनकी ट्रेसिंग की.
टॉपर बन गईं वसीमा शेख, अब डिप्टी कलेक्टर बनकर करेंगी परिवार का नाम रोशन

महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी वसीमा शेख ने एक मिसाल कायम की है. वसीमा की मां घर-घर जाकर चूड़ियां बेचती हैं, जबकि उनका भाई ऑटो-रिक्शा चालक है. महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (एमपीएससी) में महिला टॉपर्स की लिस्ट में तीसरा स्थान पाने वाली वसीमा शेख अब डिप्टी कलेक्टर बनेंगी. इस कारण उनका पूरा परिवार को गौरवान्वित हो रहा है.

ओली को प्रचंड की चुनौती, कहा- नेपाल को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे

नेपाल राष्ट्र में सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) की बैठक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के लिए मुसीबत बढ़ाने वाली साबित हो रही है. इस बैठक में ओली का प्रतिद्वंद्वी गुट उनसे इस्तीफे का मांग कर रहा है. बुधवार को शुरू हुई स्थाई समिति की यह बैठक शुक्रवार को भी जारी रही. बैठक के पहले दिन पार्टी अध्यक्ष ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड दोनों शामिल थे.

केंद्र ने बेतहाशा दाम बढ़ाकर पांच साल में दोगुनी कर ली पेट्रोलियम आय

नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोलियम क्षेत्र से केंद्र और राज्यों दोनों द्वारा अर्जित संचयी राजस्व 3.33 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 5.55 लाख करोड़ रुपये हो गया है, यानी 2014-15 और 2019-20 के बीच 66% की वृद्धि हुई है.

85% एक्टिव केस सिर्फ आठ राज्यों में, महाराष्ट्र में पांच हजार से ज्यादा नए मामले

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों का कुल आंकड़ा पांच लाख को पार कर गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 18,552 नए मामले सामने आए हैं और 384 मौतें हुई हैं.

भारत को आत्मनिर्भर बनने के लिए सर्वव्यापी आईओटी कनेक्टिविटी की जरूरत

दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति का गवाह बन रही है. अब नई तकनीकें उद्योगों और व्यवसायों के संचालन के तरीके बदल रही हैं. इन सब के बीच आईआर 4.0 में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जो स्मार्ट कारखानों का निर्माण करेंगे.

12वीं पुण्यतिथि पर फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ को देश ने किया याद

सैम मानेकशॉ के नेतृत्व में देश ने साल 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध जीता था. आज तमिलनाडु के वेलिंगटन में फील्ड मार्शल एसएचएफजे मानेकशॉ की 12वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

राहुल को शरद पवार ने दिलाई अतीत की याद, कहा- भूल नहीं सकते 1962 में क्या हुआ था

चीन के साथ गतिरोध को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप के बीच पूर्व रक्षा मंत्री एवं राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई नहीं भूल सकता कि चीन ने 1962 के युद्ध के बाद भारत के लगभग 45,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया.

भारत विरोधी कदमों से अपनी ही पार्टी में घिरे नेपाली पीएम ओली

कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति के सदस्य अपनी सरकार के भारत से खराब होते संबंधों पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पार्टी सदस्यों के भारी दबाव को देखते हुए ओली शुक्रवार को अपने ही आवास पर आयोजित स्थायी समिति की बैठक से नदारद रहे.

भारत ने पूर्वी लद्दाख में एयर डिफेंस मिसाइलों को किया तैनात

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में सीमा के पास चीनी लड़ाकू विमान गतिविधियां करते नजर आए हैं. भारत ने चीन की इस हरकत के बाद पूर्वी लद्दाख में एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम तैनात कर दिए हैं, जिससे भारतीय सीमा को पार करते ही हवा में दुश्मन देशों के विमानों को आसानी से ध्वस्त किया जा सकेगा.

जानिए कैसे धारावी में कोरोना को मिली मात

धारावी में पिछले एक महीने से कोविड 19 सकारात्मक मामलों और मौतों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की है. धारावी में कोरोना के रोगियों की संख्या में कमी नगर पालिका, पुलिस, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और गैर सरकारी संगठनों के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है, जिन्होंने प्रभावित लोगों को क्वारंटाइन करने पर जोर दिया और उनकी ट्रेसिंग की.
टॉपर बन गईं वसीमा शेख, अब डिप्टी कलेक्टर बनकर करेंगी परिवार का नाम रोशन

महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी वसीमा शेख ने एक मिसाल कायम की है. वसीमा की मां घर-घर जाकर चूड़ियां बेचती हैं, जबकि उनका भाई ऑटो-रिक्शा चालक है. महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (एमपीएससी) में महिला टॉपर्स की लिस्ट में तीसरा स्थान पाने वाली वसीमा शेख अब डिप्टी कलेक्टर बनेंगी. इस कारण उनका पूरा परिवार को गौरवान्वित हो रहा है.

ओली को प्रचंड की चुनौती, कहा- नेपाल को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे

नेपाल राष्ट्र में सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) की बैठक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के लिए मुसीबत बढ़ाने वाली साबित हो रही है. इस बैठक में ओली का प्रतिद्वंद्वी गुट उनसे इस्तीफे का मांग कर रहा है. बुधवार को शुरू हुई स्थाई समिति की यह बैठक शुक्रवार को भी जारी रही. बैठक के पहले दिन पार्टी अध्यक्ष ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड दोनों शामिल थे.

केंद्र ने बेतहाशा दाम बढ़ाकर पांच साल में दोगुनी कर ली पेट्रोलियम आय

नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोलियम क्षेत्र से केंद्र और राज्यों दोनों द्वारा अर्जित संचयी राजस्व 3.33 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 5.55 लाख करोड़ रुपये हो गया है, यानी 2014-15 और 2019-20 के बीच 66% की वृद्धि हुई है.

85% एक्टिव केस सिर्फ आठ राज्यों में, महाराष्ट्र में पांच हजार से ज्यादा नए मामले

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों का कुल आंकड़ा पांच लाख को पार कर गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 18,552 नए मामले सामने आए हैं और 384 मौतें हुई हैं.

भारत को आत्मनिर्भर बनने के लिए सर्वव्यापी आईओटी कनेक्टिविटी की जरूरत

दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति का गवाह बन रही है. अब नई तकनीकें उद्योगों और व्यवसायों के संचालन के तरीके बदल रही हैं. इन सब के बीच आईआर 4.0 में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जो स्मार्ट कारखानों का निर्माण करेंगे.

12वीं पुण्यतिथि पर फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ को देश ने किया याद

सैम मानेकशॉ के नेतृत्व में देश ने साल 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध जीता था. आज तमिलनाडु के वेलिंगटन में फील्ड मार्शल एसएचएफजे मानेकशॉ की 12वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.