ETV Bharat / bharat

दिल्ली हिंसा के लिए विपक्ष की गलतबयानी जिम्मेदार : शाहनवाज हुसैन - भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण लगातार हंगामे का शिकार हो रहा है, जिसके कारण सभापति को कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है. इस हंगामे के लिए भाजपा ने कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा का आरोप है कि पूरा विपक्ष हताशा व निराशा का शिकार है और इसी कारण वह संसद सत्र का महत्वपूर्ण समय बर्बाद कर रहा है.

etvbharat
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 6:29 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली हिंसा के लिए विपक्ष के नेताओं की गलत बयानबाजी को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा का कहना है कि विपक्ष हताशा व निराशा की स्थिति से गुजर रहा है और यही वजह है कि वह संसद सत्र को चलने नहीं दे रहा है.

विपक्ष और सरकार के बीच चल रहे गतिरोध के बीच ईटीवी भारत ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन से बातचीत की.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन.

बातचीत कै दौरान शाहनवाज विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीएए के नाम पर लोगों को बरगलाती रही है और उसके नेता उलूल-जलूल बयान देते रहे. इस कारण ही दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हुआ और आखिरकार दिल्ली में हिंसा हुई.

शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस को संसद में हंगामा करने की बजाय अपने गलतबयानी के लिए पूरी संसद से माफी मांगनी चाहिए.

संसद में चल रहे गतिरोध पर शाहनवाज ने कहा, 'सरकार चाहती है कि संसद में विधायी कार्य सुचारु रूप से चले और संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा भी हो, मगर विपक्ष ऐसा नहीं चाहता.'

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी द्वारा मध्य प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के आरोपों पर हुसैन ने कहा कांग्रेस को अब हर घटना के पीछे भाजपा ही नजर आती है.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के अंदर अंतर्विरोध चल रहा है, जिसकी वजह से कांग्रेस विधायक खुद ही पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस अपना घर दुरुस्त करने की जगह विपक्ष पर आरोप मढ़ रही है.

यह भी पढ़ें-बजट सत्र : हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

शहनवाज ने निर्भया मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि देर है, मगर अंधेर नहीं. अंतत: इतनी लंबी लड़ाई के बाद निर्भया के परिजनों को न्याय मिला. दोषियों को आखिर सजा मिली और परिजनों को न्याय मिला, यह बड़ी बात है.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली हिंसा के लिए विपक्ष के नेताओं की गलत बयानबाजी को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा का कहना है कि विपक्ष हताशा व निराशा की स्थिति से गुजर रहा है और यही वजह है कि वह संसद सत्र को चलने नहीं दे रहा है.

विपक्ष और सरकार के बीच चल रहे गतिरोध के बीच ईटीवी भारत ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन से बातचीत की.

ईटीवी भारत से बात करते शाहनवाज हुसैन.

बातचीत कै दौरान शाहनवाज विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सीएए के नाम पर लोगों को बरगलाती रही है और उसके नेता उलूल-जलूल बयान देते रहे. इस कारण ही दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हुआ और आखिरकार दिल्ली में हिंसा हुई.

शाहनवाज ने कहा कि कांग्रेस को संसद में हंगामा करने की बजाय अपने गलतबयानी के लिए पूरी संसद से माफी मांगनी चाहिए.

संसद में चल रहे गतिरोध पर शाहनवाज ने कहा, 'सरकार चाहती है कि संसद में विधायी कार्य सुचारु रूप से चले और संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा भी हो, मगर विपक्ष ऐसा नहीं चाहता.'

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी द्वारा मध्य प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के आरोपों पर हुसैन ने कहा कांग्रेस को अब हर घटना के पीछे भाजपा ही नजर आती है.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के अंदर अंतर्विरोध चल रहा है, जिसकी वजह से कांग्रेस विधायक खुद ही पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस अपना घर दुरुस्त करने की जगह विपक्ष पर आरोप मढ़ रही है.

यह भी पढ़ें-बजट सत्र : हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

शहनवाज ने निर्भया मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि देर है, मगर अंधेर नहीं. अंतत: इतनी लंबी लड़ाई के बाद निर्भया के परिजनों को न्याय मिला. दोषियों को आखिर सजा मिली और परिजनों को न्याय मिला, यह बड़ी बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.