नई दिल्ली: बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दैरान कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद विपक्ष में हताशा है. जिसके कारण विपक्षी नेताओं की भाषा मर्यादा खो रही है.
उन्होंने कहा इस लोकसभा चुनाव में विपक्ष की 2014 से बड़ी हार होने वाली है.
हुसैन ने कहा कि कांग्रेस देश के सामने हर रोज़ झूठ परोस रही है. कांग्रेस को झूठ बोलने की लत लग गई है.
पढ़ें- गिरिराज की धमकी ! 'रामपुर आकर आजम को बताता हूं'
उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा फारूक अब्दुल्ला को भारतीय जवानों पर बोलते हुए अपनी जुबान को संभालकर रखें.
बदरुद्दीन अजमल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहनवाज ने उन्हें घुसबैठिया करार दिया और उन पर घुसबैठियों को शरण देने का आरोप लगाया.
वहीं, आजम खान पर फटकार लगाते हुए जबान पर लगाम लगाने की सलाह दी और कहा आपकी जुबान के कारण ही उत्तर प्रदेश की जनता सत्ता से बाहर कर आपको सबक सिखाया है.