ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद का दावा- सात दिन में कानूनी तरीके से खाली कराएंगे शाहीन बाग - खाली कराएंगे शाहीन बाग

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने आज शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ निकाली जानी वाली रैली रोकने की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि वह सात दिन में शाहीन बाग का रास्ता खाली कराएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

shaheen bagh protest
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 8:16 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:53 AM IST

नई दिल्ली : राजधानी के उत्तर-पूर्वी इलाके में कुछ दिन पहले भड़की हिंसा अब शांत हो चुकी है. पुलिस-प्रशासन आम जिंदगी को पटरी पर वापस लाने की पुरजोर कोशिशें कर रहा है. वहीं दूसरी ओर ऐसी खबरें आ रही हैं कि कुछ लोग आज (रविवार) शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ रैली निकालेंगे. यह जानकारी मिलते ही दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस रैली को न निकालने की अपील की है.

'सात दिन के अंदर रास्ते को खुलवाया जाएगा'
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह एक मार्च को शाहीन बाग के विरोध में आयोजित रैली में न जाएं. उन्होंने कहा कि वह इस सड़क के जाम होने के कारण लोगों की समस्याओं को समझते हैं, लेकिन वहां इकट्ठा होने की जरुरत नहीं है, शाति बनाएं रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेगी और कोर्ट के दायरे में ही रह कर रास्ता खाली करवाया जाएगा.

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी

दिल्ली के शाहीन बाग में बीते दो माह से ज्यादा से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से महिलाएं शामिल हैं.

दिल्ली हिंसा : कई मुस्लिम परिवार आश्रय गृह में शरण लेने को बाध्य

नई दिल्ली : राजधानी के उत्तर-पूर्वी इलाके में कुछ दिन पहले भड़की हिंसा अब शांत हो चुकी है. पुलिस-प्रशासन आम जिंदगी को पटरी पर वापस लाने की पुरजोर कोशिशें कर रहा है. वहीं दूसरी ओर ऐसी खबरें आ रही हैं कि कुछ लोग आज (रविवार) शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ रैली निकालेंगे. यह जानकारी मिलते ही दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस रैली को न निकालने की अपील की है.

'सात दिन के अंदर रास्ते को खुलवाया जाएगा'
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह एक मार्च को शाहीन बाग के विरोध में आयोजित रैली में न जाएं. उन्होंने कहा कि वह इस सड़क के जाम होने के कारण लोगों की समस्याओं को समझते हैं, लेकिन वहां इकट्ठा होने की जरुरत नहीं है, शाति बनाएं रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेगी और कोर्ट के दायरे में ही रह कर रास्ता खाली करवाया जाएगा.

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी

दिल्ली के शाहीन बाग में बीते दो माह से ज्यादा से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से महिलाएं शामिल हैं.

दिल्ली हिंसा : कई मुस्लिम परिवार आश्रय गृह में शरण लेने को बाध्य

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.