ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन शाह ने भाजपा कार्यकर्ता के घर किया लंच

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 4:44 PM IST

दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ता के घर पर दोपहर का भोजन किया. इससे पहले उन्होंने गुरुवार को एक आदिवासी के घर भोजन किया था.

भोजन करते अमित शाह
भोजन करते अमित शाह

कोलकाता : दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने न्यू टाउन में भाजपा कार्यकर्ता (मटुआ समुदाय के घर) में दोपहर का भोजन किया. शाह ने भाजपा कार्यकर्ता नबीन विश्वास के यहां भोजन किया. उन्होंने लंच में चावल, मूंग दाल, रोटी, छोलार दाल और पनीर खाई.

इससे पहले गुरुवार को भी गृहमंत्री ने एक बांकुरा में एक आदिवासी परिवार के साथ दोपहर का भोजन किया था. शाह ने आदिवासी परिवार के घर पर जमीन पर बैठकर भोजन किया था. उन्होंने केला और शाल के पत्ते पर दोपहर का भोजन किया. उनके लिए भोजन में रोटी, भात-दाल, आलू पोस्तो, पोस्तो बड़ा और चटनी परोसा गया. आदिवासी रीति से उन्हें भोजन करवाया गया.

भोजन करते अमित शाह

सूत्रों के मुताबिक,पार्टी संगठन का जायजा लेने बांकुड़ा का दौरा करने वाले शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कठिन परिश्रम करने का संकल्प लेने का आह्वान किया ताकि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सके.

वीडियो

बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश इकाई को बंगाल में सत्ता में आने के लिए तृणमूल कांग्रेस से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा. एक प्रदेश भाजपा नेता ने कहा, 'उससे पहले दिन में शाह ने कहा था कि पार्टी दो -तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.

बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान उन्होंने हमसे कहा कि विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए अहम हैं और हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पार्टी 2021 के विधानसभा चुनाव में 200 सीटों के साथ सत्ता में आए.

उन्होंने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है और कहा कि राज्य में तुष्टिकरण की मौजूदा राजनीति ने राष्ट्र की आध्यात्मिक चेतना को बनाए रखने की अपनी सदियों पुरानी परंपरा को चोट पहुंचाई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के खोए गौरव को वापस लाने की आवश्यकता है और राज्य में तुष्टिकरण की मौजूदा राजनीति ने राष्ट्र की आध्यात्मिक चेतना को बनाए रखने की अपनी सदियों पुरानी परंपरा को चोट पहुंचाई है.

शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल चैतन्य महाप्रभु, श्री रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद जैसी हस्तियों की भूमि है. उन्होंने कहा कि यह राज्य पहले पूरे देश में आध्यात्मिक जागृति का केंद्र हुआ करता था.

पढ़ें - पश्चिम बंगाल : दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

शाह ने कहा, 'पश्चिम बंगाल की गौरवशाली परंपरा को तुष्टिकरण की राजनीति ने क्षति पहुंचाई है.. मैं बंगाल के लोगों से अपील करता हूं कि वे जागें और राज्य की गरिमा को वापस लाने की जिम्मेदारी निभाएं.

इससे पहले भाजपा नेता ने राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सदियों पुराने मंदिर के गर्भ गृह में ले जाया गया जहां उन्होंने देवी की पूजा की.

कोलकाता : दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने न्यू टाउन में भाजपा कार्यकर्ता (मटुआ समुदाय के घर) में दोपहर का भोजन किया. शाह ने भाजपा कार्यकर्ता नबीन विश्वास के यहां भोजन किया. उन्होंने लंच में चावल, मूंग दाल, रोटी, छोलार दाल और पनीर खाई.

इससे पहले गुरुवार को भी गृहमंत्री ने एक बांकुरा में एक आदिवासी परिवार के साथ दोपहर का भोजन किया था. शाह ने आदिवासी परिवार के घर पर जमीन पर बैठकर भोजन किया था. उन्होंने केला और शाल के पत्ते पर दोपहर का भोजन किया. उनके लिए भोजन में रोटी, भात-दाल, आलू पोस्तो, पोस्तो बड़ा और चटनी परोसा गया. आदिवासी रीति से उन्हें भोजन करवाया गया.

भोजन करते अमित शाह

सूत्रों के मुताबिक,पार्टी संगठन का जायजा लेने बांकुड़ा का दौरा करने वाले शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कठिन परिश्रम करने का संकल्प लेने का आह्वान किया ताकि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सके.

वीडियो

बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश इकाई को बंगाल में सत्ता में आने के लिए तृणमूल कांग्रेस से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा. एक प्रदेश भाजपा नेता ने कहा, 'उससे पहले दिन में शाह ने कहा था कि पार्टी दो -तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.

बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान उन्होंने हमसे कहा कि विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए अहम हैं और हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पार्टी 2021 के विधानसभा चुनाव में 200 सीटों के साथ सत्ता में आए.

उन्होंने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है और कहा कि राज्य में तुष्टिकरण की मौजूदा राजनीति ने राष्ट्र की आध्यात्मिक चेतना को बनाए रखने की अपनी सदियों पुरानी परंपरा को चोट पहुंचाई है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के खोए गौरव को वापस लाने की आवश्यकता है और राज्य में तुष्टिकरण की मौजूदा राजनीति ने राष्ट्र की आध्यात्मिक चेतना को बनाए रखने की अपनी सदियों पुरानी परंपरा को चोट पहुंचाई है.

शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल चैतन्य महाप्रभु, श्री रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद जैसी हस्तियों की भूमि है. उन्होंने कहा कि यह राज्य पहले पूरे देश में आध्यात्मिक जागृति का केंद्र हुआ करता था.

पढ़ें - पश्चिम बंगाल : दक्षिणेश्वर काली के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

शाह ने कहा, 'पश्चिम बंगाल की गौरवशाली परंपरा को तुष्टिकरण की राजनीति ने क्षति पहुंचाई है.. मैं बंगाल के लोगों से अपील करता हूं कि वे जागें और राज्य की गरिमा को वापस लाने की जिम्मेदारी निभाएं.

इससे पहले भाजपा नेता ने राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सदियों पुराने मंदिर के गर्भ गृह में ले जाया गया जहां उन्होंने देवी की पूजा की.

Last Updated : Nov 6, 2020, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.