नई दिल्लीः अमित शाह ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके असामयिक निधन ने लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके प्रशंसकों को सदमे की हालत में छोड़ दिया. शाह ने अपने निवास पर स्वराज को अंतिम सम्मान देने के बाद पत्रकारों से बात की.
मृत्यु ने छोड़ा शून्य, जो भरना मुश्किल
पत्रकारों से बातचीत में शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री के रूप में, स्वराज ने दुनिया भर में देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाया और उनकी मृत्यु ने एक शून्य छोड़ दिया जो भरना मुश्किल है. उन्होंने कहा, उनका असामयिक निधन केवल भाजपा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
पढ़ेंः सुषमा के पथ चिन्हों पर एस जयशंकर, ट्विटर पर कर रहे लोगों को आश्वस्त
चमकते सितारे की तरह राजनीति में उभरी
शाह ने कहा कि स्वराज एक चमकते सितारे की तरह राजनीति में उभरीं और बहुमूल्य योगदान दिया. फिर चाहे दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में हो, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पहली मंत्री के रूप में हो या फिर मोदी सरकार में. शाह ने कहा देश हमेशा उनकी सेवाओं को याद रखेगा.
गौरतलब है कि 67 वर्षीय सुषमा स्वराज की मौत देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से हुई.