ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्री के रूप में, स्वराज ने भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया : अमित शाह - aims hospital

नम आंखों से सुषमा स्वराज को अंतिम विदाई देते हुए शाह ने कहा कि देश हमेशा उनकी सेवाओं को याद रखेगा. शाह ने कहा कि वे एक चमकते सितारे की तरह राजनीति में उभर कर आईं. जानें शाह ने इस दौरान और क्या कुछ कहा...

गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 10:46 PM IST

नई दिल्लीः अमित शाह ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके असामयिक निधन ने लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके प्रशंसकों को सदमे की हालत में छोड़ दिया. शाह ने अपने निवास पर स्वराज को अंतिम सम्मान देने के बाद पत्रकारों से बात की.

मृत्यु ने छोड़ा शून्य, जो भरना मुश्किल
पत्रकारों से बातचीत में शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री के रूप में, स्वराज ने दुनिया भर में देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाया और उनकी मृत्यु ने एक शून्य छोड़ दिया जो भरना मुश्किल है. उन्होंने कहा, उनका असामयिक निधन केवल भाजपा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

पढ़ेंः सुषमा के पथ चिन्हों पर एस जयशंकर, ट्विटर पर कर रहे लोगों को आश्वस्त

चमकते सितारे की तरह राजनीति में उभरी
शाह ने कहा कि स्वराज एक चमकते सितारे की तरह राजनीति में उभरीं और बहुमूल्य योगदान दिया. फिर चाहे दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में हो, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पहली मंत्री के रूप में हो या फिर मोदी सरकार में. शाह ने कहा देश हमेशा उनकी सेवाओं को याद रखेगा.

गौरतलब है कि 67 वर्षीय सुषमा स्वराज की मौत देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से हुई.

नई दिल्लीः अमित शाह ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके असामयिक निधन ने लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके प्रशंसकों को सदमे की हालत में छोड़ दिया. शाह ने अपने निवास पर स्वराज को अंतिम सम्मान देने के बाद पत्रकारों से बात की.

मृत्यु ने छोड़ा शून्य, जो भरना मुश्किल
पत्रकारों से बातचीत में शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री के रूप में, स्वराज ने दुनिया भर में देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाया और उनकी मृत्यु ने एक शून्य छोड़ दिया जो भरना मुश्किल है. उन्होंने कहा, उनका असामयिक निधन केवल भाजपा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

पढ़ेंः सुषमा के पथ चिन्हों पर एस जयशंकर, ट्विटर पर कर रहे लोगों को आश्वस्त

चमकते सितारे की तरह राजनीति में उभरी
शाह ने कहा कि स्वराज एक चमकते सितारे की तरह राजनीति में उभरीं और बहुमूल्य योगदान दिया. फिर चाहे दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में हो, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पहली मंत्री के रूप में हो या फिर मोदी सरकार में. शाह ने कहा देश हमेशा उनकी सेवाओं को याद रखेगा.

गौरतलब है कि 67 वर्षीय सुषमा स्वराज की मौत देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से हुई.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL28
SWARAJ-SHAH
As external affairs minister, Swaraj enhanced India's reputation: Shah
         New Delhi, Aug 7 (PTI) The untimely demise of Sushma Swaraj had left him as well as millions of party workers and her admirers in a state of shock, Union home minister and BJP president Amit Shah said on Wednesday, as he remembered the departed leader's stints in various positions in the opposition and in different governments.
         Speaking to reporters after paying his last respects to Swaraj at her residence here, Shah said as the external affairs minister in the first term of the Narendra Modi government, Swaraj had enhanced the country's reputation across the world and her death had left a void which would be hard to fill.
         "Her untimely demise is not a big loss for the BJP alone, but also for national politics," he said.
         Shah added that Swaraj zoomed across the political firmament like a bright star and made valuable contributions, whether as the Delhi chief minister or the leader of the opposition in the Lok Sabha or a minister in the first Atal Bihari Vajpayee government and then, in the Modi dispensation.
         "The country will always remember her services," he said.
         Swaraj breathed her last at the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) here on Tuesday night, following a massive heart attack. She was 67. PTI KR
RC
08071238
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.