ETV Bharat / bharat

हिरासत में पूर्व IAS अधिकारी शाह फैसल, दिल्ली से भेजे गए कश्मीर - Shah Faesal sent back to Kashmir from Delhi

शाह फैसल को हिरासत में भेजा गया है. उनके खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत कार्रवाई की गई है. जानें क्या है पूरा मामला....

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी शाह
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:17 AM IST

श्रीनगर: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी शाह फैसल को जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया है. बुधवार को फैसल को दिल्ली हवाई अड्डे से वापस कश्मीर भेज दिया गया. श्रीनगर पहुंचने पर उन्हें हिरासत में लिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि फैसल इस्तांबुल जाने वाले थे. उन्हें बुधवार को सुबह हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. जम्मू कश्मीर के पूर्व नौकरशाह फैसल ने अपने पद से इस्तीफा दे कर एक नयी राजनीतिक पार्टी गठित की है. वह जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के अध्यक्ष हैं.

शाह फैसल को हिरासत में लिए जाने पर जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने कहा कि स्थानीय कानून-व्यवस्था के आकलन के बाद ही कोई फैसला लिया जाता है. उन्होंने कहा कि वे किसी पर व्यक्तिगत टिप्प्णी नहीं करेंगे.

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिए जाने के बाद श्रीनगर पहुंचने पर उन्हें जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत फिर से हिरासत में लिया गया.

15 अगस्त से जुड़े सवाल पर कंसल ने कहा कि कुछ इलाकों में कल प्रतिबंध लगाए जाएंगे. बकौल कंसल ओवरऑल हालात शांतिपूर्ण हैं. किसी भी इलाके से बड़ी अवांछित घटना की खबर नहीं है.

पढ़ें : कुलदीप सेंगर के खिलाफ जिला और सत्र न्यायाधीश ने लगाए आरोप

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया है. इस फैसले के बाद फैसल ने कहा था कि कश्मीर में अप्रत्याशित बंद चल रहा है.

फैसल ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की 80 लाख की आबादी कैद कर ली गई है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

श्रीनगर: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी शाह फैसल को जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया है. बुधवार को फैसल को दिल्ली हवाई अड्डे से वापस कश्मीर भेज दिया गया. श्रीनगर पहुंचने पर उन्हें हिरासत में लिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि फैसल इस्तांबुल जाने वाले थे. उन्हें बुधवार को सुबह हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. जम्मू कश्मीर के पूर्व नौकरशाह फैसल ने अपने पद से इस्तीफा दे कर एक नयी राजनीतिक पार्टी गठित की है. वह जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के अध्यक्ष हैं.

शाह फैसल को हिरासत में लिए जाने पर जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने कहा कि स्थानीय कानून-व्यवस्था के आकलन के बाद ही कोई फैसला लिया जाता है. उन्होंने कहा कि वे किसी पर व्यक्तिगत टिप्प्णी नहीं करेंगे.

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिए जाने के बाद श्रीनगर पहुंचने पर उन्हें जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत फिर से हिरासत में लिया गया.

15 अगस्त से जुड़े सवाल पर कंसल ने कहा कि कुछ इलाकों में कल प्रतिबंध लगाए जाएंगे. बकौल कंसल ओवरऑल हालात शांतिपूर्ण हैं. किसी भी इलाके से बड़ी अवांछित घटना की खबर नहीं है.

पढ़ें : कुलदीप सेंगर के खिलाफ जिला और सत्र न्यायाधीश ने लगाए आरोप

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया है. इस फैसले के बाद फैसल ने कहा था कि कश्मीर में अप्रत्याशित बंद चल रहा है.

फैसल ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की 80 लाख की आबादी कैद कर ली गई है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

ZCZC
PRI GEN NAT
.SRINAGAR DEL24
SHAHFAESAL-LD DETAIN
Shah Faesal sent back to Kashmir from Delhi, detained under PSA in Srinagar

(Eds: Updating with more details)
         Srinagar, Aug 14 (PTI) Former IAS officer Shah Faesal on Wednesday was sent back to Kashmir from the Delhi airport and detained here under the Public Safety Act (PSA), officials said.
         Faesal, who was bound for Istanbul, was detained at the airport on Wednesday morning, they said.
         The former bureaucrat from Jammu and Kashmir had floated a political outfit after resigning from the Indian Administrative Service (IAS).
         After being detained at the Delhi airport, he was again detained under the PSA on his arrival in Srinagar, the officials said.
         Post the removal of special status to Jammu and Kashmir, provided under Article 370, Faesal had said Kashmir is experiencing an "unprecedented" lockdown and its eight million population "incarcerated" like never before.
         He is the president of the J&K Peoples Movement party. PTI SKL NES
ANB
ANB
08141516
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 12:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.