ETV Bharat / bharat

शाह ने सुरक्षा बलों को दफ्तरों में सरदार पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 8:15 AM IST

पूर्व गृहमंत्री सरदारवल्लभ भाई पटेल की जयंती से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ और बीएसएफ समेत केन्द्रीय सुरक्षा बलों को अपने कार्यालयों में सरदार पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है. पढ़ें विस्तार से

अमित शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ और बीएसएफ समेत केन्द्रीय सुरक्षा बलों अपने कार्यालयों में सरदार पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.

यह निर्देश भारत की सुरक्षा और एकता दर्शाने के लिए लिया गया है.

गृह मंत्री ने सभी केन्द्रीय सुरक्षा बलों को 'भारत की सुरक्षा और एकता को हम अक्षुण रखेंगे' संदेश के साथ पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है यह निर्देश 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती से पहले दिया गया है.

पढ़ें- CRPF कमांडेंट स्तर तक के सभी कर्मी को मिलेगा राशन मनी अलाउंस: गृह मंत्रालय

बता दें कि पटेल भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री थे. उन्हें 560 से अधिक रियासतों के भारतीय संघ में विलय का श्रेय दिया जाता है.

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ और बीएसएफ समेत केन्द्रीय सुरक्षा बलों अपने कार्यालयों में सरदार पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.

यह निर्देश भारत की सुरक्षा और एकता दर्शाने के लिए लिया गया है.

गृह मंत्री ने सभी केन्द्रीय सुरक्षा बलों को 'भारत की सुरक्षा और एकता को हम अक्षुण रखेंगे' संदेश के साथ पटेल की तस्वीर लगाने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है यह निर्देश 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती से पहले दिया गया है.

पढ़ें- CRPF कमांडेंट स्तर तक के सभी कर्मी को मिलेगा राशन मनी अलाउंस: गृह मंत्रालय

बता दें कि पटेल भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री थे. उन्हें 560 से अधिक रियासतों के भारतीय संघ में विलय का श्रेय दिया जाता है.

ZCZC
PRI ESPL NAT
.NEWDELHI DES36
MHA-PATEL-PORTRAIT
Shah directs security forces to display Sardar Patel's portrait in offices
         New Delhi, Oct 18 (PTI) Union Home Minister Amit Shah has directed the central security forces like the CRPF and BSF to display Sardar Vallabhbhai Patel's portrait in their offices with the pledge of ensuring security and unity of the country, officials said on Friday.
         The directive comes ahead of Patel's birth anniversary on October 31.
         The home minister has directed all central security forces to display Patel's portrait in their offices with the following Hindi message: 'Bharat Ki Suraksha Aur Ekta Ko Ham Akshun Rakhenge' (We will keep the security and unity of India intact).
         Patel was India's first home minister and deputy prime minister.
         He was credited for merger of over 560 princely states into the union of India. PTI ACB
         
         
DPB
10182005
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.