पुणे: महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवाड में एक मकान के अंदर 28 साल की महिला और उसकी दो बच्चियों सहित तीन बच्चों के फंदे से लटके पाए जाने के एक दिन बाद सोमवार को पुलिस ने कहा कि दोनों बच्चियों का 'यौन उत्पीड़न' किया गया था.
मकान के अलग-अलग कमरों में रविवार दोपहर को महिला और उसके तीनों बच्चे फंदे से लटके मिले थे. इनमें दो बच्चियां और एक बच्चा था और सभी की उम्र नौ साल से कम थी.
शुरुआत में पुलिस को शक था कि महिला ने खुदकुशी करने से पहले बच्चों को फंदे से लटकाया होगा क्योंकि वह आर्थिक संकट के कारण अपने पति से होने वाले झगड़ों से तंग आ गई थी.
पढ़ें: UP सरकार ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की दुर्घटना की जांच CBI को सौंपने की सिफारिश की
स्थानीय थाना के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया गया है.
पुलिस ने बताया कि महिला के पति को हिरासत में ले लिया गया है.