ETV Bharat / bharat

यूपी के कन्नौज में चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से 6 की मौत, 4 घायल - कन्नौज में ओलावृष्टि

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आए तेज आंधी और तूफान की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई. आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी.

kannauj news
कन्नोज में ओलावृष्टि
author img

By

Published : May 31, 2020, 11:14 AM IST

कन्नौज: शनिवार को आए चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से जिले में काफी नुकसान हुआ है. इस तूफान से जिले में 6 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तूफान की चपेट में आने से 26 पशुओं की भी मौत हो गई. कई पेड़, बिजली के खंबे, मुर्गी फार्म, डेरी फार्म और गैस एजेंसी धराशायी हो गईं. बिजली के खंबे गिरने से लगभग 12 गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई. उपजिलाधिकारी इन गांवों में पहुंचकर वहां के हालात और नुकसानों का जायजा ले रहे हैं.

कन्नौज में चक्रवाती तूफान

ओलावृष्टि से हुआ फसल का नुकसान

जिले के तिर्वा क्षेत्र में भीषण आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी हजारों बीघे की फसल जलमग्न होकर गिर गई. तिर्वा क्षेत्र में ढ़ाल पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली तेज आंधी में पलट गई, जिससे ट्राली में बैठे आठ साल के एक बच्चे की दबने से मौत हो गई, वहीं एक घायल शख्स ने इलाज लिए कानपुर ले जाते वक्त दम तोड़ दिया.

प्राकृतिक आपदा में अलग-अलग स्थानों पर 6 लोगों की मौत हुई है. चार लोग घायल हुए हैं और 26 पशुओं की भी जान गई है. नुकसान के आंकलन ले लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.

- गजेंद्र कुमार, एडीएम

कन्नौज: शनिवार को आए चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से जिले में काफी नुकसान हुआ है. इस तूफान से जिले में 6 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तूफान की चपेट में आने से 26 पशुओं की भी मौत हो गई. कई पेड़, बिजली के खंबे, मुर्गी फार्म, डेरी फार्म और गैस एजेंसी धराशायी हो गईं. बिजली के खंबे गिरने से लगभग 12 गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई. उपजिलाधिकारी इन गांवों में पहुंचकर वहां के हालात और नुकसानों का जायजा ले रहे हैं.

कन्नौज में चक्रवाती तूफान

ओलावृष्टि से हुआ फसल का नुकसान

जिले के तिर्वा क्षेत्र में भीषण आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी हजारों बीघे की फसल जलमग्न होकर गिर गई. तिर्वा क्षेत्र में ढ़ाल पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली तेज आंधी में पलट गई, जिससे ट्राली में बैठे आठ साल के एक बच्चे की दबने से मौत हो गई, वहीं एक घायल शख्स ने इलाज लिए कानपुर ले जाते वक्त दम तोड़ दिया.

प्राकृतिक आपदा में अलग-अलग स्थानों पर 6 लोगों की मौत हुई है. चार लोग घायल हुए हैं और 26 पशुओं की भी जान गई है. नुकसान के आंकलन ले लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.

- गजेंद्र कुमार, एडीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.