ETV Bharat / bharat

जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे और यूपी के मिर्जापुर में दो भीषण सड़क हादसे, 7 लोगों की मौत

road accident on jaipur agra NH
सड़क हादसे में कई लोगों की की मौत
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:39 AM IST

Updated : May 22, 2020, 1:00 PM IST

मिर्जापुर सड़क हादसे की तस्वीरें

09:38 May 22

मिर्जापुर और जयपुर-आगरा हाइवे सड़क हादसा

जयपुर / मिर्जापुर : राजस्थान में नदबई (भरतपुर) के पास जयपुर -आगरा नेशनल हाइवे पर लुलहारा के समीप भीषण हादसा होने की खबर है. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो महिला, दो पुरुष शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है. हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मृतकों के शव को नदबई सीएचसी पर रखवाया गया. सभी मृतक जयपुर झोटवाड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं.

एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना के नजदीक बसही के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक एक एसयूवी कार सड़क किनारे खड़ी थी. गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे. सभी लोग महाराष्ट्र से बिहार जा रहे थे.

गाड़ी में सवार लोग आराम कर रहे थे, तभी एक हाईवा ट्रक ने एसयूवी को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है हाईवा ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिसकी वजह से ट्रक का चालक गाड़ी पर काबू नहीं रख सका. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. 

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायलों के इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पीयूष श्रीवास्तव, जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

मिर्जापुर सड़क हादसे की तस्वीरें

09:38 May 22

मिर्जापुर और जयपुर-आगरा हाइवे सड़क हादसा

जयपुर / मिर्जापुर : राजस्थान में नदबई (भरतपुर) के पास जयपुर -आगरा नेशनल हाइवे पर लुलहारा के समीप भीषण हादसा होने की खबर है. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो महिला, दो पुरुष शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है. हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मृतकों के शव को नदबई सीएचसी पर रखवाया गया. सभी मृतक जयपुर झोटवाड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं.

एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना के नजदीक बसही के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक एक एसयूवी कार सड़क किनारे खड़ी थी. गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे. सभी लोग महाराष्ट्र से बिहार जा रहे थे.

गाड़ी में सवार लोग आराम कर रहे थे, तभी एक हाईवा ट्रक ने एसयूवी को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है हाईवा ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिसकी वजह से ट्रक का चालक गाड़ी पर काबू नहीं रख सका. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. 

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायलों के इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पीयूष श्रीवास्तव, जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Last Updated : May 22, 2020, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.