ETV Bharat / bharat

जम्‍मू-कश्‍मीर डीडीसी चुनाव : सातवें चरण की वोटिंग समाप्त, 57.22 फीसदी मतदान - जम्मू कश्मीर में मतदान

सातवें चरण के लिए वोटिंग जारी
सातवें चरण के लिए वोटिंग जारी
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 7:47 PM IST

19:39 December 16

ETV BHARAT
एसईसी ने मतदान के फीसद को लेकर दी जानकारी

एसईसी ने दी जानकारी 

राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) के के शर्मा ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में आज चल रहे जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों में सातवें चरण में 57.22 प्रतिशत मतदान हुआ. 

एसईसी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि डीडीसी के 31 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान में बड़े और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ, जिसमें कश्मीर संभाग में 13 और जम्मू संभाग में 18, जिसमें 57.22 प्रतिशत मतदान हुआ.

एसईसी ने बताया कि 1852 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, जिसमें कश्मीर संभाग से 1068 और जम्मू संभाग से 784 मतदान थे. 

19:26 December 16

ETV BHARAT
जानें, कहां कितना फीसदी मतदान

जानें, कहां कितना फीसदी मतदान

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के मतदान में पहले छह घंटों में दोपहर 1 बजे तक 47.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मतदान दिया. राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि दोपहर 1 बजे तक कश्मीर डिवीजन में कुल 32.41 प्रतिशत और जम्मू डिवीजन ने 59.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक कश्मीर डिवीजन के पुलवामा में 9.37 प्रतिशत, बारामूला में 49.50 प्रतिशत, कुलगाम में 14.32 प्रतिशत, शोपियां में 5.20 प्रतिशत, अनंतनाग में 18.81 प्रतिशत, बांदीपोरा में 58.78 प्रतिशत, गांदरबल में 41.60 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 42.19 प्रतिशत और बडगाम में 39.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

इसी प्रकार, जम्मू डिवीजन में, किश्तवाड़ में 61.01, ऊधमपुर में 58.69 प्रतिशत, जम्मू में 58.81 प्रतिशत, कठुआ में 59.35 प्रतिशत, रामबन में 57.93 प्रतिशत, डोडा में 50.13 प्रतिशत, सांबा में 64.90 प्रतिशत, पुंछ में 69.92 प्रतिशत, राजौरी में 61.38 प्रतिशत और रईसी में 58.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

डीडीसी चुनावों के सातवें चरण के 31 निर्वाचन क्षेत्रों में, कश्मीर डिवीजन में 13 और जम्मू डिवीजन में 18 सीटों पर मतदान हो रहा है, जहां क्रमश: 148 और 150 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

15:01 December 16

डीडीसी चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग समाप्त, 48 फीसद से अधिक मतदान

14:02 December 16

1 बजे तक 47.43 फीसद हुआ मतदान

1 बजे तक 47.43 फीसद हुआ मतदान
1 बजे तक 47.43 फीसद हुआ मतदान

1 बजे तक 47.43 फीसद हुआ मतदान

13:52 December 16

मतदान के लिए लोग उत्साहित

गांदरबल जिले में डीडीसी के 7 वें चरण के मतदान में भाग लेने के लिए लोग भारी संख्या में लोग आ रहे हैं. जिला उपायुक्त का कहना है कि पिछले चरणों की तरह लोग अपने वोट डालने के लिए उत्साहपूर्वक हैं. 

12:51 December 16

11 बजे तक 28.24 फीसद हुआ मतदान

123
मतदान से जुड़ा आंकड़ा

11 बजे तक 28.24 फीसद हुआ मतदान

10:52 December 16

राजौरी में मतदान जारी

राजौरी में मतदान जारी

जम्मू और कश्मीर के राजौरी के एक मतदान केंद्र में जिला विकास परिषद के सातवें फेज के तहत मतदान जारी

10:02 December 16

9 बजे तक 10.66 फीसद हुआ मतदान

123
9 बजे तक मतदान के आंकड़े

9 बजे तक 10.66 फीसद हुआ मतदान

09:33 December 16

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार
मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार

जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के मतदान के दौरान कठुआ के नगरी ब्लॉक के एयरवन में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.

09:10 December 16

जम्मू- कश्मीर में मतदान जारी

जम्मू- कश्मीर में मतदान जारी
जम्मू- कश्मीर में मतदान जारी

जम्मू- कश्मीर के आरएस पुरा में मतदान जारी है

08:04 December 16

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव लाइव अपडेट-

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के लिए वोटिंग जारी है. चुनावों में छह लाख से ज्यादा मतदाता 72 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 298 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे .डीडीसी के चल रहे चुनावों के सातवें चरण में 31 क्षेत्रों के साथ ही पंच की 438 और सरपंच की 69 सीटों के लिये भी आज जम्मू कश्मीर में मतदान हो रहा है.

बता दें कि कुल 31 डीडीसी क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है, जिनमें से 13 कश्मीर मंडल और 18 जम्मू मंडल में हैं. एसईसी ने कहा कि डीडीसी चुनावों के अलावा सरंपच की 69 खाली सीटों और पंच की 438 खाली सीटों पर भी चुनाव होंगे.

 उन्होंने कहा कि कश्मीर मंडल के 13 क्षेत्रों में 34 महिलाओं समेत कुल 148 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 38 महिलाओं समेत 150 उम्मीदवार जम्मू मंडल के 18 क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 31 क्षेत्रों में 6,87,115 मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. चुनाव के लिये कुल 1852 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 1068 कश्मीर मंडल में और 784 जम्मू मंडल में हैं.

19:39 December 16

ETV BHARAT
एसईसी ने मतदान के फीसद को लेकर दी जानकारी

एसईसी ने दी जानकारी 

राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) के के शर्मा ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में आज चल रहे जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों में सातवें चरण में 57.22 प्रतिशत मतदान हुआ. 

एसईसी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि डीडीसी के 31 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान में बड़े और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ, जिसमें कश्मीर संभाग में 13 और जम्मू संभाग में 18, जिसमें 57.22 प्रतिशत मतदान हुआ.

एसईसी ने बताया कि 1852 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, जिसमें कश्मीर संभाग से 1068 और जम्मू संभाग से 784 मतदान थे. 

19:26 December 16

ETV BHARAT
जानें, कहां कितना फीसदी मतदान

जानें, कहां कितना फीसदी मतदान

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के मतदान में पहले छह घंटों में दोपहर 1 बजे तक 47.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मतदान दिया. राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि दोपहर 1 बजे तक कश्मीर डिवीजन में कुल 32.41 प्रतिशत और जम्मू डिवीजन ने 59.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक कश्मीर डिवीजन के पुलवामा में 9.37 प्रतिशत, बारामूला में 49.50 प्रतिशत, कुलगाम में 14.32 प्रतिशत, शोपियां में 5.20 प्रतिशत, अनंतनाग में 18.81 प्रतिशत, बांदीपोरा में 58.78 प्रतिशत, गांदरबल में 41.60 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 42.19 प्रतिशत और बडगाम में 39.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

इसी प्रकार, जम्मू डिवीजन में, किश्तवाड़ में 61.01, ऊधमपुर में 58.69 प्रतिशत, जम्मू में 58.81 प्रतिशत, कठुआ में 59.35 प्रतिशत, रामबन में 57.93 प्रतिशत, डोडा में 50.13 प्रतिशत, सांबा में 64.90 प्रतिशत, पुंछ में 69.92 प्रतिशत, राजौरी में 61.38 प्रतिशत और रईसी में 58.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

डीडीसी चुनावों के सातवें चरण के 31 निर्वाचन क्षेत्रों में, कश्मीर डिवीजन में 13 और जम्मू डिवीजन में 18 सीटों पर मतदान हो रहा है, जहां क्रमश: 148 और 150 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

15:01 December 16

डीडीसी चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग समाप्त, 48 फीसद से अधिक मतदान

14:02 December 16

1 बजे तक 47.43 फीसद हुआ मतदान

1 बजे तक 47.43 फीसद हुआ मतदान
1 बजे तक 47.43 फीसद हुआ मतदान

1 बजे तक 47.43 फीसद हुआ मतदान

13:52 December 16

मतदान के लिए लोग उत्साहित

गांदरबल जिले में डीडीसी के 7 वें चरण के मतदान में भाग लेने के लिए लोग भारी संख्या में लोग आ रहे हैं. जिला उपायुक्त का कहना है कि पिछले चरणों की तरह लोग अपने वोट डालने के लिए उत्साहपूर्वक हैं. 

12:51 December 16

11 बजे तक 28.24 फीसद हुआ मतदान

123
मतदान से जुड़ा आंकड़ा

11 बजे तक 28.24 फीसद हुआ मतदान

10:52 December 16

राजौरी में मतदान जारी

राजौरी में मतदान जारी

जम्मू और कश्मीर के राजौरी के एक मतदान केंद्र में जिला विकास परिषद के सातवें फेज के तहत मतदान जारी

10:02 December 16

9 बजे तक 10.66 फीसद हुआ मतदान

123
9 बजे तक मतदान के आंकड़े

9 बजे तक 10.66 फीसद हुआ मतदान

09:33 December 16

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार

मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार
मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार

जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के मतदान के दौरान कठुआ के नगरी ब्लॉक के एयरवन में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.

09:10 December 16

जम्मू- कश्मीर में मतदान जारी

जम्मू- कश्मीर में मतदान जारी
जम्मू- कश्मीर में मतदान जारी

जम्मू- कश्मीर के आरएस पुरा में मतदान जारी है

08:04 December 16

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव लाइव अपडेट-

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के लिए वोटिंग जारी है. चुनावों में छह लाख से ज्यादा मतदाता 72 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 298 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे .डीडीसी के चल रहे चुनावों के सातवें चरण में 31 क्षेत्रों के साथ ही पंच की 438 और सरपंच की 69 सीटों के लिये भी आज जम्मू कश्मीर में मतदान हो रहा है.

बता दें कि कुल 31 डीडीसी क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है, जिनमें से 13 कश्मीर मंडल और 18 जम्मू मंडल में हैं. एसईसी ने कहा कि डीडीसी चुनावों के अलावा सरंपच की 69 खाली सीटों और पंच की 438 खाली सीटों पर भी चुनाव होंगे.

 उन्होंने कहा कि कश्मीर मंडल के 13 क्षेत्रों में 34 महिलाओं समेत कुल 148 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 38 महिलाओं समेत 150 उम्मीदवार जम्मू मंडल के 18 क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 31 क्षेत्रों में 6,87,115 मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. चुनाव के लिये कुल 1852 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 1068 कश्मीर मंडल में और 784 जम्मू मंडल में हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.