ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में 7 नए जिले बनाने की कवायद शुरू, जानें कहां होगा बदलाव

छत्तीसगढ़ में 7 नए जिलों के बनाने के लिए संभाग आयुक्तों को पत्र लिखे गए हैं. जानें कौन-कौन से नए जिलों को बनाने की कवायद शुरू की गई है.....

छत्तीसगढ़ में सात नए जिले बनाने की कवायद शुरू
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 11:27 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में सात नए जिले बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इस संबंध में राजस्व और आपदा विभाग ने संबंधित संभाग आयुक्त को पत्र भेजकर जानकारी मंगाई है.

पत्र के मुताबिक सरकार सरगुजा संभाग में प्रतापपुर और वॉड्रफनगर को मिलाकर एक जिला बनाना चाहती है. वहीं कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ को अलग जिला बनाना चाहती है. वहीं जशपुर के पत्थलगांव को अलग कर नया जिला गठित किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में नए जिले बनाए जाने को लेकर जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

रायपुर संभाग से भाटापारा को अलग जिला बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. वहीं महासमुंद जिले से सांकरा से बंजारी नाका इलाके को अलग कर नया जिला बनाया जाएगा, इसके अलावा राजनांदगांव जिले के खुज्जी, मोहला-मानपुर और अंबागढ़ चौकी को मिलाकर नया जिला बनाने की तैयारी है. इसके अलावा बिलापुर से पेंड्रा को नया जिला बनाया जाएगा.

chhattisgarhetvbharat
छत्तीसगढ़ में सात नए जिलों को बनाने की कवायद शुरू

ये हो सकते हैं नए जिले

  • प्रतापपुर-वॉड्रफनगर
  • मनेंद्रगढ़
  • पत्थलगांव
  • पेन्ड्रा
  • भाटापारा
  • सांकरा
  • अंबागढ़ चौकी
    chhattisgarhetvbharat
    नए जिलों को लेकर उप सचिव को लिखा आवेदन पत्र

पढ़ेंः तेलंगाना: नया सचिवालय और नया विधानसभा भवन का होगा निर्माण, KCR ने रखी नींव

इस तरह सरकार प्रदेश में 7 नए जिले बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. संभवत: 15 अगस्त तक इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी.

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में सात नए जिले बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इस संबंध में राजस्व और आपदा विभाग ने संबंधित संभाग आयुक्त को पत्र भेजकर जानकारी मंगाई है.

पत्र के मुताबिक सरकार सरगुजा संभाग में प्रतापपुर और वॉड्रफनगर को मिलाकर एक जिला बनाना चाहती है. वहीं कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ को अलग जिला बनाना चाहती है. वहीं जशपुर के पत्थलगांव को अलग कर नया जिला गठित किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में नए जिले बनाए जाने को लेकर जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

रायपुर संभाग से भाटापारा को अलग जिला बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. वहीं महासमुंद जिले से सांकरा से बंजारी नाका इलाके को अलग कर नया जिला बनाया जाएगा, इसके अलावा राजनांदगांव जिले के खुज्जी, मोहला-मानपुर और अंबागढ़ चौकी को मिलाकर नया जिला बनाने की तैयारी है. इसके अलावा बिलापुर से पेंड्रा को नया जिला बनाया जाएगा.

chhattisgarhetvbharat
छत्तीसगढ़ में सात नए जिलों को बनाने की कवायद शुरू

ये हो सकते हैं नए जिले

  • प्रतापपुर-वॉड्रफनगर
  • मनेंद्रगढ़
  • पत्थलगांव
  • पेन्ड्रा
  • भाटापारा
  • सांकरा
  • अंबागढ़ चौकी
    chhattisgarhetvbharat
    नए जिलों को लेकर उप सचिव को लिखा आवेदन पत्र

पढ़ेंः तेलंगाना: नया सचिवालय और नया विधानसभा भवन का होगा निर्माण, KCR ने रखी नींव

इस तरह सरकार प्रदेश में 7 नए जिले बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. संभवत: 15 अगस्त तक इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी.

Intro:रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में पांच नए जिले बनाने की कवायद शुरू कर दी है । इस संबंध में राजस्व और आपदा विभाग ने इस संबंधित संभागआयुक्त को पत्र भेज कर जानकारी मंगाई है. इस पत्र के मुताबिक सरकार सरगुजा संभाग में प्रतापपुर और वॉड्रफनगर को मिलाकर एक जिला बनाना चाहती है. वहीं कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ को अलग जिला बनाना चाहती है. वहीं जशपुर के पत्थलगांव इलाके को अलग कर नया जिला गठित किया जाएगा. जबकी रायपुर संभाग से भाटापारा को अलग जिला बनाने की कवायद शुरू वहीं महासमुंद जिले से सांकरा से बंजारी नाका इलाके को अलग कर नया जिला बनाया जाएगा इसके अलावा राजनांदगांव जिले के खुज्जी, मोहला मानपुर और अंबागढ़ चौकी को मिलाकर नया जिला बनाने की तैयारी है इसके अलावा बिलापुर से पेन्ड्रा को नया जिला बनाया जाएगा । इस तरह सरकार प्रदेश में 7 नए जिले के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है. संभवत: 15 अगस्त तक इसकी घोषणा भी हो जाए।

नए जिलो का नाम
1. प्रतापपुर-वॉड्रफनगर
2. मनेंद्रगढ़
3. पत्थलगांव
4. पेन्ड्रारोड
5. भाटापारा
6. सांकरा
7. अंबागढ़ चौकी
Body:नए जिलो का नाम
1. प्रतापपुर-वॉड्रफनगर
2. मनेंद्रगढ़
3. पत्थलगांव
4. पेन्ड्रारोड
5. भाटापारा
6. सांकरा
7. अंबागढ़ चौकी
Conclusion:इस तरह सरकार प्रदेश में 7 नए जिले के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है. संभवत: 15 अगस्त तक इसकी घोषणा भी हो जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.