लखनऊः बदायूं में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. गेहूं से भरा ट्रक हड़ौरा चौकी के पास पलट गया. हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का राहत-बताव अभियान जारी है. आपको बता दें, मरने वालों में 5 युवक और 2 बच्चे शामिल हैं.
पढ़ें-बदायूं: तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई, 3 की मौत
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि, तेज रफ्तार ट्रक में आचानक ब्रेक लगने से ट्रक पलट गया. घायलों को असप्ताल ले जाया गया है. जिलाधिकारी ने आश्वाशन दिया कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि घायलों को उचित उपचार मिले. बता दें कि लोगों ने पुलिस और जिलाधिकारी का घेराव भी किया.
जानिए पूरा मामला-
- मामला उसावां थाना क्षेत्र के म्याऊं चौकी इलाके का है.
- गेहूं से लदा तेज रफ्तार ट्रक एक चाय की दुकान के ऊपर पलट गया.
- दुकान के पास खड़े कुछ लोग ट्रक के नीचे दब गए.
- हादस में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
- घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.