नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को भारत सरकार ने वैक्सीन खरीदने का ऑर्डर दिया है. इस बात की जानकारी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी के मुताबिक वैक्सीन 200 रुपये प्रति खुराक पर उपलब्ध होगी. सरकार ने सीरम को 11 मिलियन खुराक का ऑर्डर दिया है.
यह निर्णय शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कोविड 19 के खिलाफ टीकाकरण का तैयारियों की समीक्षा को लेकर की गई बैठक के दौरान लिया गया.
पीएमओ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी अनुमानित संख्या तीन करोड़ के आसपास होगी. इसके अलावा जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक है और सह-रोग से जूझ रहे हैं उनको वैक्सीन दी जाएगी, जिनकी संख्या लगभग 27 करोड़ है.
पीएमओ ने कहा कि विस्तृत समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, मघ बिहू आदि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कोविड -19 टीकाकरण 16 जनवरी, 2021 से शुरू होगा.
प्रधानमंत्री ने विभिन्न मुद्दों को कवर करते हुए कोविड 19 प्रबंधन की स्थिति की विस्तृत और व्यापक समीक्षा की.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीकाकरण जन भगीदारी, बूथ रणनीति और यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) के सिद्धांतों को रेखांकित करता है.
यह मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं विशेष रूप से राष्ट्रीय कार्यक्रमों और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से समझौता नहीं करेगा और न ही वैज्ञानिक और नियामक मानदंडों और अन्य एसओपी पर कोई समझौता नहीं करेगा .
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को पहले ही मंजूरी दे चुका है..
बता दें कि भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है. कोविशील्ड को ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने मिलकर विकसित किया है.
यह पहला टीका है जिसके तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षणों पर एक वैज्ञानिक अध्ययन प्रकाशित हुआ है.
पढ़ें - कूल एक्स कोल्ड चेन कंपनी ने देशभर में वैक्सीन वितरित करने के लिए कसी कमर
वहीं 16 जनवरी को शुरू हो रहे टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी. इसके बाद पुलिस कर्मियों और सैनिकों को भी वैक्सीन दी जानी है.