ETV Bharat / bharat

असम में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, उल्फा कैडर का सदस्य गिरफ्तार - arrested ulfa cadre in assam

देश में आतंकी संगठन कहीं भी हमला न सकें, इसे लेकर सुरक्षा बलों की ओर से आतंकियों के लिए खोज अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सुरक्षा बलों ने असम में उल्फा के एक सदस्य को विस्फोटक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

उल्फा कैडर का सदस्य गिरफ्तार.
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 5:23 PM IST

गुवाहाटी : असम में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को सुरक्षा बलों ने तिनसुकिया जिलें में एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में उल्फा के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया. उल्फा ने इस व्यक्ति को बम विस्फोट के माध्यम से सुरक्षा बल को निशाना बनाने का काम सौंपा था.

तिनसुकिया के पुलिस अक्षीक्षक शिलादित्य चेतिया ने बताया कि खुफिया विभाग से इनपुट मिला था कि त्यौहारों के इस मौसम में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) में बड़ा धमाका करने के फिराक में है. इसके मद्देनजर संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में संयुक्त रूप से तिनसुकिया पुलिस, 210 कोबरा बटालियन टीम, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 68 बटालियन के साथ 23 पंजाब बटालियन सेना, 21 PARA (SF) शामिल थे.

पुलिस ने कहा कि अपराह्न लगभग 3:30 बजे पुलिस ने चिकाराजन इलाके के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में देखा. पुलिस और सुरक्षा बलों को देखने के बाद संदिग्ध ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस के गिरफ्त से भागने में वह नकाम रहा.

पूछताछ करने पर, आरोपित की पहचान मेजर मोमतानी गांव के एसएस सार्जेंट उल्फा (आई) सब्दों असोम उर्फ जोन्की बोराह के रूप में हुई है.

तिनसुकिया पुलिस ने कहा कि 'आरोपित ने कबूल किया कि उसे इस त्यौहार के सीजन के दौरान सुरक्षा बलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर बम से निशाना बनाने का काम सौंपा गया था'.

पुलिस ने तीन पैकेटों में लगभग 12 किलोग्राम टीएनटी विस्फोटक पदार्थ, दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो आईईडी सर्किट, तीन बैटरी, एक रिमोट कंट्रोल, इंसुलेशन टेप और एक टॉर्च बरामद किया है.

गुवाहाटी : असम में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को सुरक्षा बलों ने तिनसुकिया जिलें में एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में उल्फा के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया. उल्फा ने इस व्यक्ति को बम विस्फोट के माध्यम से सुरक्षा बल को निशाना बनाने का काम सौंपा था.

तिनसुकिया के पुलिस अक्षीक्षक शिलादित्य चेतिया ने बताया कि खुफिया विभाग से इनपुट मिला था कि त्यौहारों के इस मौसम में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) में बड़ा धमाका करने के फिराक में है. इसके मद्देनजर संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में संयुक्त रूप से तिनसुकिया पुलिस, 210 कोबरा बटालियन टीम, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 68 बटालियन के साथ 23 पंजाब बटालियन सेना, 21 PARA (SF) शामिल थे.

पुलिस ने कहा कि अपराह्न लगभग 3:30 बजे पुलिस ने चिकाराजन इलाके के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में देखा. पुलिस और सुरक्षा बलों को देखने के बाद संदिग्ध ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस के गिरफ्त से भागने में वह नकाम रहा.

पूछताछ करने पर, आरोपित की पहचान मेजर मोमतानी गांव के एसएस सार्जेंट उल्फा (आई) सब्दों असोम उर्फ जोन्की बोराह के रूप में हुई है.

तिनसुकिया पुलिस ने कहा कि 'आरोपित ने कबूल किया कि उसे इस त्यौहार के सीजन के दौरान सुरक्षा बलों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर बम से निशाना बनाने का काम सौंपा गया था'.

पुलिस ने तीन पैकेटों में लगभग 12 किलोग्राम टीएनटी विस्फोटक पदार्थ, दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो आईईडी सर्किट, तीन बैटरी, एक रिमोट कंट्रोल, इंसुलेशन टेप और एक टॉर्च बरामद किया है.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.TINSUKIA CES8
AS-ULFA-ARREST
ULFA(I) cadre held in Assam, explosives seized
         Tinsukia (Assam), Oct 8 (PTI) A self-styled 'sergeant'
of the proscribed ULFA(I) was apprehended in upper Assam's
Tinsukia district on Tuesday and explosives were recovered
from his possession, police said.
         Based on specific input about the banned United
Liberation Front of Assam-Independent (ULFA-I) targeting
security forces and vital installations during the current
festive season, a joint operation by the Assam Police, CRPF
and the Army was launched, they said.
         Multiple check posts were set up at Tarani under
Pengaree police station and the suspected person was
apprehended near Chikarajan area, Tinsukia Superintendent of
Police Shiladitya Chetia said.
         During the interrogation, the person identified
himself as Sabdo Asom alias Jonki Borah and revealed that he
was given the task to target security forces and vital
installations with bombs, the SP said.
         Two electric detonators, three packets with about 12
kilogram of explosive such as TNT, two IED (improvised
explosive devices) circuits and other items were seized from
the militant, Chetia said.
         An investigation has been initiated, he added. PTI COR
ESB
BDC
BDC
10082148
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.