ETV Bharat / bharat

बालकोट में आतंकी कैंप सक्रिय, राजनाथ सिंह बोले- सेना पूरी तरह तैयार - बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बालाकोट में आतंकी कैंप के सक्रिय होने पर प्रतिक्रिया दी. जानें क्या कहा उन्होंने...

राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:36 PM IST

चेन्नई: बालाकोट के फिर सक्रिय होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल हर स्थिति का सामना करने को तैयार है.

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों के फिर सक्रिय होने की बात कहने के दो दिन बाद सिंह ने यह बयान दिया है.

सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा, 'चिंता ना करें, हमारे सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं.'

राजनाथ सिंह का बयान

रावत ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों को फिर सक्रिय कर दिया है और करीब 500 घुसपैठिए भारत में घुसने की फिराक में हैं.

पढ़ें-अनुच्छेद 370 ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया: जयशंकर

इस साल, फरवरी में पाकिस्तान स्थिति जैश-ए-मोहम्मद ने कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले को निशाना बनाया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

इसकी जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुस बालाकोट में जैश के आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे.

चेन्नई: बालाकोट के फिर सक्रिय होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल हर स्थिति का सामना करने को तैयार है.

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों के फिर सक्रिय होने की बात कहने के दो दिन बाद सिंह ने यह बयान दिया है.

सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा, 'चिंता ना करें, हमारे सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं.'

राजनाथ सिंह का बयान

रावत ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों को फिर सक्रिय कर दिया है और करीब 500 घुसपैठिए भारत में घुसने की फिराक में हैं.

पढ़ें-अनुच्छेद 370 ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया: जयशंकर

इस साल, फरवरी में पाकिस्तान स्थिति जैश-ए-मोहम्मद ने कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले को निशाना बनाया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

इसकी जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुस बालाकोट में जैश के आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.CHENNAI MDS2
TN-BALAKOT-RAJNATH
Security forces fully prepared: Rajnath Singh on reactivation
of Pak terror camps
Chennai, Sept 25 (PTI) Two days after the Army Chief said
that terror camps in Pakistan were being reactivated, Defense
Minister Rajnath Singh on Wednesday said Indian security
forces were fully prepared to meet the situation.
He was responding to a query on Army Chief General Bipin
Rawat's statement on reactivation of terror camps in Balakot
in neighbouring Pakistan.
"Don't worry our security forces are fully prepared," he
told reporters here.
Rawat had on Monday said Pakistan has reactivated the
Balakot terror camp very recently and about 500 infiltrators
were waiting to sneak into India.
Early this year, tensions flared up between India and
Pakistan after a suicide bomber of Pakistan-based
Jaish-e-Muhammed (JeM) killed 40 CRPF personnel in Kashmir's
Pulwama district.
Amid mounting outrage, the Indian Air Force carried out a
counter-terror operation, hitting the biggest JeM training
camp in Balakot, deep inside Pakistan on February 26. PTI VIJ
VIT
ROH
ROH
09251147
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.