नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण के स्तर का पता लगाने के लिए आज से दिल्ली में दूसरे चरण का सिरो सर्वे शुरू होने जा रहा है. राजधानी में कोरोना संक्रमण किस स्तर तक पहुंच रहा है, यह जानने के लिए सरकार ने यह सर्वे दोबारा कराने का फैसला लिया था.
पांच अगस्त तक होगा सर्वे
सिरो सर्वे एक से पांच अगस्त के बीच दिल्ली के सभी 11 जिलों में होगा और इस दौरान 25 हजार के करीब सैंपल लिए जाएंगे. प्रत्येक टीम को रोजाना 25 से 40 सैंपल लेना होगा. उन इलाकों में सैंपल लेने टीम नहीं जाएगी, जहां पहले राउंड में सैंपल लिया जा चुका है.
सैंपल की जांच के लिए 19 लैब को किया गया लिंक
पहले चरण का सिरो सर्वे 27 जून से छह जुलाई के बीच एकत्रित किया गया था. इस दौरान 22 हज़ार से अधिक लोगों का सैंपल लिया गया था. सैंपल सर्वे की जांच के लिए कुल 19 लैबों को जिलों से लिंक किया गया. टीम को कहा गया है कि वह रोज दोपहर दो बजे तक ही सैंपल लेने का काम करेंगे. टीम रियल टाइम सैंपल सर्वे का डाटा अपडेट करेगी.
पढ़े : सीरो सर्वे में खुलासा, दिल्ली की 23.48 फीसद आबादी में एंटीबॉडीज विकसित
25 फीसद सैंपल नाबालिग के लिए जाएंगे
सरकार ने कहा है कि सिरो सर्वे में 25 फीसद सैंपल नाबालिग यानि 18 साल की उम्र से कम लोगों के लिए जाएंगे. इसके अलावा टीम 50 साल से ऊपर वालों का 25 फीसदी सैंपल लेगी. सबसे अधिक सैंपल 18 से 49 की उम्र के बीच वालों का लिया जाएगा. इसमें वह लोग शामिल होंगे जिन्होंने कोरोना की कोई जांच पहले नहीं कराई होगी या जिन्हें कभी भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे होंगे.
पहले कराए गए सर्वे में हर चौथा शख्स था संक्रमितदिल्ली में 27 जून से छह जुलाई तक पहले चरण में सिरो सर्वे कराया गया था, जिसके नतीजे चौंकाने वाले सामने आए थे. इस सर्वे में पाया गया कि दिल्ली की एक चौथाई आबादी को कोरोना संक्रमण हुआ और वे ठीक भी हो गए. सरकार इस बार पिछली बार से अधिक सैंपल सर्वे के लिए एकत्रित करेगी. पिछली बार 22,000 से अधिक सैंपल लिए गए थे.